सोमवार, 28 अक्टूबर 2013

नापतौल ने दो दर्जन दुकानों पर मारा छापा

-मिले असत्यापित बांट, कम हो रही थी तुलाई 
भोपाल। 
नापतौल विभाग ने शनिवार को शहर की दो दर्जन से अधिक दुकानों पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान अधिकांश दुकानों से असत्यापित बांट जब्ती में लिए। वहीं उन दुकानदारों के प्रकरण बनाए, जो सामान कम तौल रहे थे। 
सबसे ज्यादा कार्रवाई मिष्ठान्न दुकानों में कम तौल को लेकर की गई। नापतौल अमला सबसे पहले पिपलानी के गांधी मार्केट स्थित केसरीनंदन मिष्ठान्न भंडार पहुंचा। यहां दो डिब्बा में एक-एक किलो मिठाई अमले ने खरीदी, जिसमें तौल में गड़गड़ी मिली। यहां एक डिब्बे में 939 ग्राम और दूसरे में 940 ग्राम ही मिठाई थी। दुकानदार का प्रकरण प्रकरण बनाया गया। इसके बाद एक अन्य दुकान पर एक किलो और आधा किलो मिठाई तौली गई। यहां एक किलो में 78 ग्राम तथा आधा किलो में 33 ग्राम मिठाई कम मिली। इसी तरह आनंद नगर में मुकेश रेस्टोरेंट में एक किलो मिठाई के डिब्बे में 80 ग्राम और मां कर्मा डेयरी पर एक-एक किलो के डिब्बे में 80 और 70 ग्राम कम तौल मिला। जबकि दिनेश स्वीट्स पर 45 और 78 ग्राम कम तौल पाई गई। सभी दुकानदारों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिए हैं। 

यहां बांट मिले असत्यापित 
हताई खेड़ा स्थित श्रीलक्ष्मी वाले की दुकान पर 20 किलो का बांट असत्यापित मिला। वहीं मिनाल रेसीडेंसी में गुरुजी स्वीट्स पर मिठाई का सैंपल लिया। इसके अलावा रंगोली की एक दुकान पर निर्धारित बांटों के स्थान पर दुकानदार द्वारा पत्थर के बनाए गए बांटों का उपयोग किया जा रहा था। इन्हें जब्त कर प्रकरण बना लिया गया है। 

बैरसिया हुआ बंद 
नाप तौल विभाग का अमला जैसे ही बैरसिया के बाजार में पहुंचा व्यापारियों में हड़कंप मच गया। अधिकाशं दुकानदारों ने दुकानों पर ताले ही जड़ दिए। शनिवार को यहां वरिष्ठ निरीक्षक की अगुवाई में जांच टीम पहुंची थी। मुख्य बाजार में   एक-दो दुकानों पर ही कार्रवाई हो पाई। इसके बाद पूरा बाजार बंद हो गया। व्यापारी कार्रवाई से बचते दिखाई दिए। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें