बुधवार, 30 अक्टूबर 2013

गुप्ता का पंपलेट: मुद्रक-प्रकाशक पर होगी कार्रवाई

-पंपलेट्स पर अंकित नहीं थी मुद्रण संख्या 
भोपाल। 
गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता के पंपलेट छापना मुद्रक-प्रकाशक को भारी पड़ता दिखाई दे रहा   है। जांच रिपोर्ट में सामने आया कि पंपलेट्स को लेकर मुद्रण संख्या दर्ज नहीं हुई थी। 
मुद्रक व प्रकाशक ऐसा करके आचार संहिता का उल्लंघन किया है। दरसअल, अब मुद्रक-प्रकशक को पंपलेट्स छपाई के बाद इसकी संख्या का हिसाब रखना होगा। अब प्रकाशक पर प्रकरण दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। यह रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजी गई है। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार जांच अधिकारी ने प्रकाशक के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कराने की सिफारिश की है। इससे मुद्रक पर प्रकरण दर्ज होना लाजमी है। पंपलेट्स को लेकर बीते दिनों एक शिकायत जिला निर्वाचन शाखा को मिली थी, जिसमें गृह मंत्री के नाम वाले पंपलेट पर मुद्रण संख्या का उल्लेख व मुद्रक-प्रकाशक का नाम दर्ज न होने की बात कही गई थी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें