सोमवार, 21 अक्टूबर 2013

एक करोड़ के स्टॉम्प शुल्क चोरी पर नोटिस जारी , भोपाल

जिला पंजीयक कार्यालय ने कटारा की 2.66 हेक्टेयर जमीन की खरीदी में की गई एक करोड़ की स्टॉम्प शुल्क चोरी पर नोटिस जारी किया है। यह नोटिस वरिष्ठ जिला पंजीयक एनएस तोमर ने सिकंदर खान के खिलाफ जारी किया है। 
नोटिस का जवाब 15 दिन में देना है। नोटिस के मुताबिक कोहेफिजा निवासी सिकंदर खान पुत्र मोहम्मद खान ने कटारा में 2.66 हेक्टेयर जमीन का एग्रीमेंट किया गया है। इस एग्रीमेंट पर एक करोड़ 31 लाख 40 हजार रुपए का स्टॉम्प शुल्क चुकाना था। यह शुल्क सिकंदर ने नहीं चुकाया। नोटिस का जवाब तय समय सीमा में नहीं दिया गया तो उक्त संपत्ति कुर्क की जाएगी। इससे मिलने वाली राशि से राजस्व हानि की पूर्ती की जाएगी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें