जोनल अधिकारी ने पकड़ा युवक को
ननि ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
भोपाल।
नगर निगम लारा बिट्टन मार्केट स्थित एनसीसी कार्यालय के सामने वाहन पार्क करने वाले नागरिकों से अवैध रूप से पार्किंग शुल्क वसूल करने वाले युवक के पास से नगर निगम की पेड पार्किंग टिकिट जप्त कर आवश्यक कारर्वाई करने हेतु हबीबगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
गौरतलब है कि बिट्टन मार्केट क्षेत्र में अवैध पार्किंग वसूली की शिकायत प्राप्त होने पर निगम आयुक्त विशेष गढ़पाले ने जोन क्रमांक 10 के जोनल अधिकारी अनिल शर्मा को निर्देश दिए थे कि वह मौके पर जाकर मामले को देखे। शर्मा जब बुधवार को बिट्टन मार्केट स्थित एनसीसी कार्यालय पर पहुंचे तो पाया कि पार्किंग स्थल पर धर्मेंद्र नामक युवक को अवैध वसूली कर रहा है। यहीं नहीं, शर्मा ने उक्त युवक से नगर पालिक निगम भोपाल की पेड पार्किंग टिकिट के नाम से प्रिंटेड बुक क्र. 2276 की रसीद क्र. 105, 107, 111, 112, 114, 115 की कार्यालयीन प्रति भी जप्त की। शर्मा ने उक्त व्यक्ति का फोटो खींचकर पेड पार्किंग शुल्क की काउंटर रसीदें एवं फोटोग्राफ को संलग्न कर संबंधित युवक के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कारर्वाई करने हेतु प्रकरण हबीबगंज थाना प्रभारी को सौंप दिया गया है।
ननि ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
भोपाल।
नगर निगम लारा बिट्टन मार्केट स्थित एनसीसी कार्यालय के सामने वाहन पार्क करने वाले नागरिकों से अवैध रूप से पार्किंग शुल्क वसूल करने वाले युवक के पास से नगर निगम की पेड पार्किंग टिकिट जप्त कर आवश्यक कारर्वाई करने हेतु हबीबगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
गौरतलब है कि बिट्टन मार्केट क्षेत्र में अवैध पार्किंग वसूली की शिकायत प्राप्त होने पर निगम आयुक्त विशेष गढ़पाले ने जोन क्रमांक 10 के जोनल अधिकारी अनिल शर्मा को निर्देश दिए थे कि वह मौके पर जाकर मामले को देखे। शर्मा जब बुधवार को बिट्टन मार्केट स्थित एनसीसी कार्यालय पर पहुंचे तो पाया कि पार्किंग स्थल पर धर्मेंद्र नामक युवक को अवैध वसूली कर रहा है। यहीं नहीं, शर्मा ने उक्त युवक से नगर पालिक निगम भोपाल की पेड पार्किंग टिकिट के नाम से प्रिंटेड बुक क्र. 2276 की रसीद क्र. 105, 107, 111, 112, 114, 115 की कार्यालयीन प्रति भी जप्त की। शर्मा ने उक्त व्यक्ति का फोटो खींचकर पेड पार्किंग शुल्क की काउंटर रसीदें एवं फोटोग्राफ को संलग्न कर संबंधित युवक के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कारर्वाई करने हेतु प्रकरण हबीबगंज थाना प्रभारी को सौंप दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें