सोमवार, 28 अक्टूबर 2013

धु्रव ने किया आचार संहिता का उल्लंघन!

-विजन इंफिनिटी ने मामला गरमाता देख किया किनारा 
भोपाल। 
मध्य विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक धु्रव नारायण सिंह रविवार को एमपी नगर जोन-1 स्थित एज्युकेशन संस्थान विजन इंफिनिटी लिमिटेड के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। धु्रव के साथ ही कार्यक्रम में फिल्म अभिनेत्री अमृता राव और टेली स्टार एश्वर्या सकूजा भी उपस्थित थी। 
धु्रव ने मंच से दोनो अभिनेत्रियों को पुष्प गुच्छ भेंट किए। इसके बाद संस्थान के नवीन बिल्डर कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में सहभागी बने। इससे पहले एंकर स्मीता ने विधायक ध्रुव नारायण सिंह को मंच पर बुलाया। इसके बाद वह मंच पर पहुंचे। धु्रव के साथ दोनो अभिनेत्रियां मंच भी पर पहुंची। 
आपको बता दें, संस्था एज्युकेशन के साथ प्रॉपर्टी के बिजनेस में उतर रही है। रिपोर्टर ने जब एज्युकेशन कार्यालय के भीतर ‘सोलर सिटी’ के नाम से दफ्तर शुरू किए जाने और इसका उद्घाटन शैक्षणिक नहीं, बल्कि व्यावसायी होने का सवाल किया? तो संस्था के किसी भी सदस्य के पास कोई भी जवाब नहीं था। उल्लेखनीय है कि इंफिनिटी ने एज्युकेशन संस्था का हवाला दे रियल स्टेट के दफ्तर का शुभारंभ कराया है। विधानसभा निर्वाचन-2013. के चलते प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावि है। हालांकि आचार संहिता के उल्लंघन किए जाने की शिकायत किसी व्यक्ति व पार्टी ने नहीं की है। विश्वस्त सूत्रों की माने तो जिला निर्वाचन शाखा इसे संज्ञान में लेने की तैयारी की है। 
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें