रविवार, 20 अक्टूबर 2013

प्रशिक्षण को गंभीरता से लें: कलेक्टर , भोपाल

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर निशांत ने शनिवार को आयोजित एक बैठक में मास्टर ट्रेनर्स और ट्रेनिंग स्थानों से जुड़े अधिकारियों से कहा, प्रशिक्षण को गंभीरता से लें। प्रशिक्षण के दौरान खुद को प्रशिक्षण स्थल पर रखें। 
मतदान दलों को प्रशिक्षण देना अति महत्वपूर्ण है। बैठक में एडीएम बसंत कुर्रे, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय सिंह, अभय बेडेकर, मास्टर टेÑेनर्स एवं एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे। 
श्री वरवड़े ने कहा, मतदान दलों को प्रशिक्षण देना सर्वाधिक महत्वपूर्ण कार्य है, इसे पूरी गंभीरता से किया जाए। जिन स्थानों पर ट्रेनिंग होगी उन स्थानों के कार्यालय प्रमुख वहां व्यवस्थाएं पुख्ता करना सुनिश्चित करें। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने मास्टर ट्रेनर्स से कहा, प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों-कमर्चारियों को डाक मत पत्र के लिए फार्म 12 दिया जाएगा। उन्होंने ट्रेनिंग में आने वाले सभी अधिकारी-कमर्चारियों से भी कहा कि वे ट्रेनिंग में इपिक कार्ड साथ लेकर जाएं। 
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें