सोमवार, 28 अक्टूबर 2013

फूड एंड ड्रग कंट्रोलर की टीम ने की छापामारी

डिस्ट्रीब्यूटर्स के गोदामों से लिए गए पांच सेंपल
भोपाल/ 
योहारों पर हिन्दुस्तानी मिठाईयों को बदनाम करके कुछ मीठा हो जाए के बहाने चाकलेट खाने वाले सावधान हो जाएं। चाकलेटों के सेलीब्रेशन गिफ्ट पैक में मिलावट हो सकती है, जोकि खाने वाले को अस्पताल भेज सकती है।
फूड एंड ड्रग की टीम ने सोमवार को कैडबरी के कबाड़खाना स्थित डिस्ट्रीब्यूटर्स लक्ष्मी टेÑडर्स के यहां से कैडबरी चॉकलेट के सेलीब्रेशन पैक, ड्राय फ्रूट और कैडबरी एक्लेयर्स के सेंपल लिए गए। टीम की अगुवाई कर रहे वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी भोजराज सिंह धाकड़ ने बताया कि, गुप्त सूचना मिलने पर औचक जांच की गई और स्तरहीन और गुणवत्ताहीन होने के साथ ही पैकेटों पर दर्शाए गए कंटेंट के अनुसार सामग्री नहीं होने की आशंका पर सेंपल लिए गए।
इसके बाद फूड एंड ड्रग की टीम ने पारले जी के डिस्ट्रीब्यूटर्स बांबे एजेंसी पर दबिश दी। टीम ने यहां से पारले-जी का वनस्पति घी एवं डालडा ब्रांड के सरसों के तेल का सेंपल लिया। त्योहारी सीजन पर वनस्पति और तेल में मिलावट की आशंका के चलते यह सेंपलिंग की गई। छापामारी एवं सेंपल लेने वाली टीम में वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी भोजराज सिंह धाकड़ की अगुवाई में धर्मेन्द्र नुनईया, अरुणेश पटेल, टीनेश्वरी धु्रव, नमूना सहायक केशवप्रसाद तिवारी एवं कैलाश चौरसिया शामिल थे।
दीपक स्वीट के लड्डू जब्त
छापामारी टीम को कबाड़खाना में कार्रवाई के दौरान ही अचानक सीएमएचओ कार्यालय से सूचना मिली कि, छोला रोड़ स्थित दीपक स्वीट रेस्टोरेंट की मिठाई में मिलावट की शिकायत आई है। इस पर टीम तत्काल ही दीपक रेस्टोरेंट पर पहुंची और मावा लड्डू के सेंपल लिए। हालांकि, रेस्टोरेंट के संबंध में मिली अन्य शिकायतें सही नहीं पाई गई

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें