-मिलावट के बनाए प्रकरण, जारी किए नोटिस
भोपाल।
बीते दो दिनों से सक्रीय खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अमले ने रविवार को न्यू-मार्केट, एमपी नगर की दुकानों पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने नोटिस जारी करते हुए व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए।
कुछ मिष्ठान व नाश्ता भंडार से खाद्य सामग्री फिकवाने के साथ साफ सफाई की हिदायत भी दी। टीम ने न्यू मार्केट स्थित अन्नपूर्णा स्वीट्स पर छापा मारा। यहां पुरानी मिठाइयां रखीं मिलीं, जिस पर गंदगी गली हुई थी। वहीं किचिन में भी गंदगी थी। इस पर स्वीट्स संचालक को व्यवस्थाएं सुधारने का नोटिस जारी किया। इसी प्रकार आधा दर्जन दुकानों को साफ सफाई रखने के निर्देश जारी किए गए। टीम में शामिल वरिष्ठ अफसरों ने कहा, आगे ऐसा दिखाई दिया तो संचालक के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं मानक निर्धारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।
-यहां की कार्रवाई
-न्यू-मार्केट के स्वीट हट, अन्नपूर्णा स्वीट्स, ब्रजवासी में छापामार कार्रवाई की। यहां साफ-सफाई का नोटिस दिया। अधिकांश दुकानों से खाद्य सामग्री फिकवाई।
-एमपी नगर में कृष्णा मावा भंडार, बेरछा मावा भंडार, खंडेलवाल ड्राय फूड, जैन स्वीट्स व नाश्ता घर, आनंद स्वीट्स में गंदगी मिली। इन्हें नोटिस दिया। यहां भी खाद्य सामग्री फिकवाई।
-भेल में कृष्णा स्वीट्स, क्वॉलिटी स्वीट्स, बजरंग स्वीट्स, अग्रवाल स्वीट्स, पूनम स्वीट्स को साफ-सफाई का नोटिस दिया। क्वॉलिटी स्वीट्स से मलाई बर्फी फिकवाई।
भोपाल।
बीते दो दिनों से सक्रीय खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अमले ने रविवार को न्यू-मार्केट, एमपी नगर की दुकानों पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने नोटिस जारी करते हुए व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए।
कुछ मिष्ठान व नाश्ता भंडार से खाद्य सामग्री फिकवाने के साथ साफ सफाई की हिदायत भी दी। टीम ने न्यू मार्केट स्थित अन्नपूर्णा स्वीट्स पर छापा मारा। यहां पुरानी मिठाइयां रखीं मिलीं, जिस पर गंदगी गली हुई थी। वहीं किचिन में भी गंदगी थी। इस पर स्वीट्स संचालक को व्यवस्थाएं सुधारने का नोटिस जारी किया। इसी प्रकार आधा दर्जन दुकानों को साफ सफाई रखने के निर्देश जारी किए गए। टीम में शामिल वरिष्ठ अफसरों ने कहा, आगे ऐसा दिखाई दिया तो संचालक के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं मानक निर्धारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।
-यहां की कार्रवाई
-न्यू-मार्केट के स्वीट हट, अन्नपूर्णा स्वीट्स, ब्रजवासी में छापामार कार्रवाई की। यहां साफ-सफाई का नोटिस दिया। अधिकांश दुकानों से खाद्य सामग्री फिकवाई।
-एमपी नगर में कृष्णा मावा भंडार, बेरछा मावा भंडार, खंडेलवाल ड्राय फूड, जैन स्वीट्स व नाश्ता घर, आनंद स्वीट्स में गंदगी मिली। इन्हें नोटिस दिया। यहां भी खाद्य सामग्री फिकवाई।
-भेल में कृष्णा स्वीट्स, क्वॉलिटी स्वीट्स, बजरंग स्वीट्स, अग्रवाल स्वीट्स, पूनम स्वीट्स को साफ-सफाई का नोटिस दिया। क्वॉलिटी स्वीट्स से मलाई बर्फी फिकवाई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें