सोमवार, 28 अक्टूबर 2013

हुजूर में हर बूथ पर बैठेगा मीना समाज का प्रतिनिधि

मीना समाज सेवा संगठन ने नियुक्त किये 26 जिला प्र ाारी
भोपाल। 
आगामी विधानस ाा चुनाव में समाज को प्रतिनिधित्व दिलाने के लिए संकल्पित मीना समाज सेवा संगठन ने प्रदेश के मीना बाहुल्य वाले स ाी 26 जिलों में अपने जिला प्र ाारी नियुक्त कर दिये हैं। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश चांदा ने रविवार को आयोजित बैठक कर यह प्रक्रिया पूर्ण की। बैठक में ोपाल की हुजूर विधानस ाा सीट के हर बूथ पर संगठन लारा अपने प्रतिनिधि ाी तैनात किए गए हैं। इसके तहत प्रत्येक बूथ पर 10-10 युवाओं को तैनात किया जा रहा है। उधर युवा मीना समाज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एड. संतोष मीना ने बताया कि हुजूर सीट के हर बूथ पर बूथ प्र ाारी तैनात कर समाज ने अपने सामाजिक दायित्व को ही नि ााया है। हमीदिया रोड स्थित मीना ावन में आयोजित इस बैठक में ोपाल सहित राजगढ़, सीहोर, देवास, रायसेन, नीमच, मंदसौर, गुना, शिवपुरी और इंदौर जिले के प्रतिनिधि बड़ी सं या में शामिल थे।
चयन समितियों में हो निष्पक्ष नेता :
बैठक में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश चांदा ने स ाी राजनीतिक दलों से मांग करते हुए कहा कि उ मीदवार चयन समितियों में निष्पक्ष नेताओं को ही शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि इन समितियों में वे नेता आते हैं, जो स्वयं के अलावा अपने पुत्र-पुत्री, ााई या अन्य रिश्तेदार को टिकट दिलाना चाहते हैं। उन्होंने जहां ााजपा में सांसद कैलाश जोशी सहित सुंदरलाल पटवा और कैलाश सारंग का नाम लिया, वहीं कांग्रेस में पूर्व मु यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित सुरेश पचौरी, महेश जोशी और अजय सिंह का उदाहरण देते हुए इन समितियों में निष्चक्ष नेताओं को शामिल करने की मांग की। संगठन के प्रदेश संगठन महासचिव बटनलाल मीणा ने कहा कि स्वाथर्पूर्ण नीति से जुड़े नेता अपनी ही पार्टी के निस्वार्थ और निष्ठावान कार्यकर्ताओं के साथ न्याय नहीं करते, बल्कि वरिष्ठ प्रतिनिधियों के बीच आपसी फूट डालकर अपने परिजनों को टिकट दिलाने की सेटिंग कर लेते हैं। इसलिए स ाी पाटिर्यों के राष्ट्रीय नेताओं को इनकी रणनीति से बचते हुए सोच-समझकर ही टिकटों का वितरण करना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें