शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2013

असत्यापित निकला तौलकांटा

-नापतौल विभाग ने एक दर्जन दुकानों पर बनाए प्रकरण
भोपाल। 
नापतौल विभाग अमले ने गुरुवार को कोलार क्षेत्र में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान यहां कई दुकानों से असत्यापित तौलकांटे जब्ती में लिए। गोकुल स्वीट्स पर टीम ने असत्यापित तौलकांटे को मिठाई तोलते हुए पकड़ा। 
विभाग के वरिष्ठ निरीक्षक डीके जैन ने बताया, कोलार क्षेत्र में मुहिम चलाई गई। इसके चलते यहां करीब एक दर्जन प्रकरण बनाए गए। ग्रीन फ्रेश में   तौल कांटे की जांच की गई। यहां भी मशीन से सब्जी तौली जा रही थी, उसका सत्यापन नहीं था। श्री जैन ने बताया कि इसके साथ ही ललिता नगर व बीमाकुंज सहित अन्य स्थानों पर फल-सब्जी वालों के तौल कांटों की जांच की गई। यहां यह पत्थर के बांट से सब्जियां तौल रहे थे। यहां भी प्रकरण बनाए गए। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें