बुधवार, 23 अक्टूबर 2013

फिल्म में आपत्तिजनक शब्द-दृश्य नहीं

-सिंधी समाज की फिल्म की थी शिकायत 
भोपाल। 
सिंधी समाज की फिल्म में आपत्तिजनक दृश्य व संवाद नहीं प्रयोग में लिए गए हैं। जांच में इस बात की पुष्टी हुई है। समाज की एक फिल्म को लेकर शिकायत मिली थी। जिस आधार पर इसके प्रसारण पर रोक लगाने को कहा गया था। 
शिकायत कक्ष प्रभारी अरविंद बेडेकर ने इस मामले में बताया, सिंधी समाज की एक फिल्म के शब्द व दृश्य आपत्तिजनक होने की शिकायत उदय कौशल तिवारी ने की थी। फिल्म की जांच की गई लेकिन कुछ भी ऐसा नहीं मिला जिसके चलते ऐसा लगे कि कहीं कुछ आपत्तिजनक है। इस बात से शिकायतकर्ता को भी अवगत करा दिया गया है। न ही इसमें किसी धर्म विशेष को ठेस पहुंचाना मिला था, किसी राजनीतिक संगठन को कोई लाभ दिए जाने की बात सामने आई। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें