बुधवार, 23 अक्टूबर 2013

निर्वाचन आयोग से सहायक आबकारी आयुक्त की शिकायत

तीन साल से ज्यादा समय से जमे होने और चुनाव प्रभावित करने की शिकायत
भोपाल। 
सियासी रिश्तों के कारण विधानसभा चुनाव प्रभावित करने की   शिकायत निर्वाचन आयोग से करते हुए सहायक आबकारी आयुक्त को भोपाल जिले से हटाने की मांग की गई है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को बुधवार को सलीम-उर-जफर निवासी अशोका गार्डन ने शिकायत पेश करके आरोप लगाया है कि, सहायक आबकारी आयुक्त नरेश कुमार चौबे तीन साल से ज्यादा समय से भोपाल जिले में पदस्थ हैं। चौबे के निजी ताल्लुक भाजपा विधायक धु्रवनारायण सिंह और विश्वास सारंग से जगजाहिर हैं। ऐसे में चुनाव के दौरान चौबे का स्वाभाविक झुकाव सत्ताधारी दल की ओर ही रहेगा। इससे मतदाताओं को प्रभावित करके सिर्फ एक दल में ही वोट करने के लिए लालच देने के साथ ही आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन भी होगा। शिकायतकर्ता ने तत्काल चौबे को भोपाल जिले से बाहर तबादला किए जाने की मांग की है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें