सोमवार, 28 अक्टूबर 2013

सारंग पर दर्ज हो आचार संहिता का प्रकरण भोपाल।

नरेला विधायक विश्वास सारंग द्वारा शंकराचार्य नगर जैन मंदिर में जैन समाज के प्रतिनिधियों को एक लाख रुपए चंदा देना गरमाता दिखाई दे रहा है। कांग्रेस कमेटी जिला भोपाल के महामंत्री महेश कुमार साहू ने सोमवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को शिकायत करते हुए ‘नोट के बदले वोट’ पाने की संज्ञा देते हुए आचार संहिता उल्लंघन का प्रकरण दर्ज करने की मांग की है। हालांकि इस मामले की जांच शुरू हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर निशांत वरवड़े ने शिकायत मिलने पर तत्काल इसकी जांच के निर्देश दिए थे। गोविंदपुरा एसडीएम के नेतृत्व में तहसीलदार और बजरिया थाने के टीआई ने संबंधित लोगों से पूछताछ कर रहे हैं। 
शिकायत शाखा के प्रभारी अधिकारी अपर कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर ने बताया, विधायक श्री सारंग ने किन्हें और किस स्वरूप में राशि दी है। इसकी जांच चल रही है। जांच में यदि आचार संहिता का उल्लंघन मिला तो नियमानुसार कार्रवाई होगी। इसका फैसला जांच रिपोर्ट देखने के बाद ही लिया जाएगा। 
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें