-फार्म-6 पर कर सकते हैं आवेदन
भोपाल।
जिले के वह लोग जिन्होंने अब तक मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं कराया है वह फार्म-6 भर मंगलवार को सूची में नाम जोड़ने आवेदन कर सकते हैं। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जनगणना कार्य निदेशालय, मप्र ने 29 अक्टूबर नाम दर्ज करने की अंतिम तारीख मुकर्रर की है।
जिन्हें नमा दर्ज कराने हैं वह संबंधित विधानसभा क्षेत्र के मतदाता सहायता केंद्रों पर पहुंचकर अपना नाम सूची बद्ध करा सकते हैं। फार्म-6 में मतदाता अपना पूरा नाम, पता व अन्य सामान्य जानकारी भरकर देनी होगी। दूसरी ओर 25 जुलाई 22 अक्टूबर तक कुल 38 हजार से अधिक नवीन मतदाताओं के नाम सातों विधानसभा क्षेत्र में जुड़ चुके हैं। अनुमान के हिसाब से यह आंकड़ा 40 हजार से उपर पहुंचेगा, क्योंकि अंतिम दिनों में ढेर सारे नवीन मतदाताओं ने अपने नाम जुड़वाने आवेदन करेंगे। दूसरी ओर बीते दिन दिनों से मतदाता सहायता केंद्रों पर अधिकारी-कर्मचारियों ने आवेदन लेना बंद कर दिया है। इससे आवेदक परेशान हो रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव-2013 में अधिक से अधिक मतदान कर सकें, इसके लिए स्वीप प्लान से लेकर अन्य तरीके से प्रचार-प्रसार जोरों पर है, वहीं मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का काम भी जारी है। मंगलवार को मतदाताओं को अंतिम मौका दिया गया है, कि वह अपने नाम सूची में जुड़वाने के लिए आवेदन जमा कर दें। जो मतदाता आवेदन नहीं कर सकेगा, वह मतदान नहीं कर सकेगा। अब तक जिले के मतदाताओं की सं या साढ़े 16 लाख से उपर पहुंच गई है। यह सं या अभी और बढ़ेगी।
-ये आ रही दिक्कतें
- 31 अक्टूबर तक किसी भी स्थिति में मतदाता सूची फायनल कर जिला निर्वाचन आयोग को देनी है। जिन्होंने सूची में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन किया है। उनको भी वोट देने का अधिकार मिले इसके लिए पूरक सूची जारी की जाएगी। इस सूची में देरी न हो इसके लिए स ाी विधानसभा क्षेत्रों में बने मतदाता सहायता केंद्रों पर नाम जुड़वाने, ईपिक में परिवर्तन करवाने, नाम हटवाने संबंधी आवेदन लेना बंद कर दिए हैं। यह कार्य शनिवार से शुरू किया गया। हालांकि अधिकारी वर्ग इस बात से इंकार कर रहा है। कुछ लोगों ने तो संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों से शिकायत करने के बाद अपने आवेदन जमा कराए। अधिकतर लोगों को तो अपना मन मसोचकर अपने घर की ओर लौटना पड़ा।
- जिन सहायता केंद्रों पर आवेदन लिए जा रहे हैं, वहां जमा करने वाले आवेदकों को पहले ही बता दिया जा रहा है कि उनके ईपिक जनवरी के बाद ही बनेंगे। वे अब कार्यालय का चक्कर लगाने न आएं। इस स्थिति के चलते लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि उनका नाम सूची में जुड़ भी पाएगा या नहीं।
यहां करें आवेदन
- बैरसिया विधानसभा- तहसील कार्यालय बैरसिया में स्थित मतदाता सहायता केंद्र
- भोपाल उत्तर विधानसभा- नजूल वृत्त कार्यालय बैरागढ़ में स्थित मतदाता सहायता केंद्र
- नरेला विधानसभा- नजूल वृत्त कार्यालय गोविन्दपुरा में स्थित मतदाता सहायता केंद्र
- भोपाल दक्षिण पश्चिम विधानसभा- नजूल वृत्त कार्यालय टीटी नगर में स्थित मतदाता सहायता केंद्र
- भोपाल मध्य विधानसभा क्षेत्र- नजूल शहर वृत कार्यालय स्थित मतदाता सहायता केंद्र
- गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र- नजूल एमपी नगर वृत्त कार्यालय स्थित मतदाता सहायता केंद्र
- हुजूर विधानसभा क्षेत्र- तहसील हुजूर कार्यालय में स्थित मतदाता सहायता केंद्र
भोपाल।
जिले के वह लोग जिन्होंने अब तक मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं कराया है वह फार्म-6 भर मंगलवार को सूची में नाम जोड़ने आवेदन कर सकते हैं। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जनगणना कार्य निदेशालय, मप्र ने 29 अक्टूबर नाम दर्ज करने की अंतिम तारीख मुकर्रर की है।
जिन्हें नमा दर्ज कराने हैं वह संबंधित विधानसभा क्षेत्र के मतदाता सहायता केंद्रों पर पहुंचकर अपना नाम सूची बद्ध करा सकते हैं। फार्म-6 में मतदाता अपना पूरा नाम, पता व अन्य सामान्य जानकारी भरकर देनी होगी। दूसरी ओर 25 जुलाई 22 अक्टूबर तक कुल 38 हजार से अधिक नवीन मतदाताओं के नाम सातों विधानसभा क्षेत्र में जुड़ चुके हैं। अनुमान के हिसाब से यह आंकड़ा 40 हजार से उपर पहुंचेगा, क्योंकि अंतिम दिनों में ढेर सारे नवीन मतदाताओं ने अपने नाम जुड़वाने आवेदन करेंगे। दूसरी ओर बीते दिन दिनों से मतदाता सहायता केंद्रों पर अधिकारी-कर्मचारियों ने आवेदन लेना बंद कर दिया है। इससे आवेदक परेशान हो रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव-2013 में अधिक से अधिक मतदान कर सकें, इसके लिए स्वीप प्लान से लेकर अन्य तरीके से प्रचार-प्रसार जोरों पर है, वहीं मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का काम भी जारी है। मंगलवार को मतदाताओं को अंतिम मौका दिया गया है, कि वह अपने नाम सूची में जुड़वाने के लिए आवेदन जमा कर दें। जो मतदाता आवेदन नहीं कर सकेगा, वह मतदान नहीं कर सकेगा। अब तक जिले के मतदाताओं की सं या साढ़े 16 लाख से उपर पहुंच गई है। यह सं या अभी और बढ़ेगी।
-ये आ रही दिक्कतें
- 31 अक्टूबर तक किसी भी स्थिति में मतदाता सूची फायनल कर जिला निर्वाचन आयोग को देनी है। जिन्होंने सूची में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन किया है। उनको भी वोट देने का अधिकार मिले इसके लिए पूरक सूची जारी की जाएगी। इस सूची में देरी न हो इसके लिए स ाी विधानसभा क्षेत्रों में बने मतदाता सहायता केंद्रों पर नाम जुड़वाने, ईपिक में परिवर्तन करवाने, नाम हटवाने संबंधी आवेदन लेना बंद कर दिए हैं। यह कार्य शनिवार से शुरू किया गया। हालांकि अधिकारी वर्ग इस बात से इंकार कर रहा है। कुछ लोगों ने तो संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों से शिकायत करने के बाद अपने आवेदन जमा कराए। अधिकतर लोगों को तो अपना मन मसोचकर अपने घर की ओर लौटना पड़ा।
- जिन सहायता केंद्रों पर आवेदन लिए जा रहे हैं, वहां जमा करने वाले आवेदकों को पहले ही बता दिया जा रहा है कि उनके ईपिक जनवरी के बाद ही बनेंगे। वे अब कार्यालय का चक्कर लगाने न आएं। इस स्थिति के चलते लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि उनका नाम सूची में जुड़ भी पाएगा या नहीं।
यहां करें आवेदन
- बैरसिया विधानसभा- तहसील कार्यालय बैरसिया में स्थित मतदाता सहायता केंद्र
- भोपाल उत्तर विधानसभा- नजूल वृत्त कार्यालय बैरागढ़ में स्थित मतदाता सहायता केंद्र
- नरेला विधानसभा- नजूल वृत्त कार्यालय गोविन्दपुरा में स्थित मतदाता सहायता केंद्र
- भोपाल दक्षिण पश्चिम विधानसभा- नजूल वृत्त कार्यालय टीटी नगर में स्थित मतदाता सहायता केंद्र
- भोपाल मध्य विधानसभा क्षेत्र- नजूल शहर वृत कार्यालय स्थित मतदाता सहायता केंद्र
- गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र- नजूल एमपी नगर वृत्त कार्यालय स्थित मतदाता सहायता केंद्र
- हुजूर विधानसभा क्षेत्र- तहसील हुजूर कार्यालय में स्थित मतदाता सहायता केंद्र
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें