- सप्ताह भर में चालीस से ज्यादा चोरी एवं नकबजनी
- आपकी गाढ़Þी कमाई कोई कर न जाए साफ
प्रकाश भोमरकर, 9893882067.
भोपाल।
दीपावली का त्यौहार आते ही लोग रुपए जुटाने में लग जाते हैं। सभी के सामने सिर्फ एक ही लक्ष्य होता है, कि मां लक्ष्मी हमारे ही घर विराजमान रहे। दीपावली के त्यौहार से पूर्व राजधानी में चोरी एवं नकबजनी की वारदातों में एकाएक बढ़ौतरी हुई हैं। बात अगर पिछले एक सप्ताह की कि जाए तो करीब चालीस से ज्यादा चोरी और नकबजनी की वारदातें घट चुकी हैं। इन वारदातों में बदमाशों ने स्कूल, कार्यालयों और मंदिरों को भी नहीं बख्शा, वहां से लाखों का माल साफ कर दिया। हद तो जब हो गई जब जहांगीराबाद थाना क्षेत्र स्थित एक ही मंदिर में दो बार बदमाश जेवरात और दानपेटी साफ कर गए।
जेबकतरों से रहे सावधान
दीपावली की खरीदारी न केवल राजधानी के स्थानीय लोग कर रहे हैं, बल्कि खरीदारी के लिए आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। इसके लिए शहर के प्रमुख बाजारों में जहां भीड़-भाड़ अधिक होती है वहां चौकसी बढ़ाने की जरूरत है। इस पर एसपी साउथ ने बताया कि अभी मार्केटों में उतनी भीड़-भाड़ नहीं है। आने वाले शनिवार-रविवार से भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पुलिस सुरक्षा पर ध्यान देगी।
अलर्ट रहने की है जरूरत
खरीदारी के दौरान यदि आपको ऐसा लग रहा है कि कोई आपका पीछा कर रहा है या आपकी हर एक गतिविधियों पर नजर रख रहा है तो इसकी सूचना पास ही स्थित पुलिस पाइंट पर दे। स्वयं मामले को सुलझाने की कोशिश न करे, वरना आप घायल भी हो सकते हैं।
छात्रों की गलती और चोरों की मौज
राजधानी में लैपटॉप चोरी की सबसे ज्यादा वारदातें हो रही हंै। छात्र लैपटाप चोरी का सर्वाधिक शिकार हो रहे हैं। इसका प्रमुख कारण यह है कि उनके कमरे पर आने-जाने वालों की कोई बंदिश नहीं होती। इस प्रकार छात्रों की लापरवाही चोरों के लिए मौज बन जाती है।
कैसे बचे चोरों से
अपने घर पर लंबे समय तक ताला न लगा रहने दे। यदि आप किसी काम से बाहर जा रहे है तो घर पर किसी रिश्तेदार या परिचित को छोड़कर जाए। कीमती जेवरातों को रखने के लिए बैंक लॉकर की मदद ले। मल्टी में रहने वाले लोग अपने आसपास के लोगों की गतिविधियों पर नजर रखें। समय-समय किसी भी घटना से पुलिस को अवगत कराएं। इसके अलावा यदि आप थोड़ी देर के लिए भी आसपास जा रहे है तो घर पर ताला लगाना नहीं भूलें। चुंकी सबसे अधिक वारदातें चंद मिनटों में हो जाती है। फिर अपनी गलती पर पछतावा होता है।
सात दिनों के ये हैं बड़े मामले
1 पिपलानी में छत्रशाल निवासी रचनादेवी के घर नगदी समेत 50 हजार के जेवरात साफ।
2 पिपलानी में पंकज लारिया के कमरे से 70 हजार के दो लैपटॉप चोरी।
3 पिपलानी विक्रम हायर सेकंडरी स्कूल से 80 हजार का कंप्यूटर सामान चोरी।
4 पिपलानी रिलायंस मैनेजर अमन बंसल के घर से 4 लाख की चोरी।
5 जहांगीराबाद निवासी उमाशंकर साहू के घर से 45 हजार की नगदी समेत 70 हजार के जेवरात साफ।
6 जहांगीराबाद सिद्धी दात्री दुर्गा मंदिर में लाखों के जेवरात चोरी, दस दिन पहले भी हुई थी चोरी।
7 बैरसिया सब-स्टेशन से तार के बंडल चुराए।
8 टीटीनगर के शास्त्री नगर स्थित शिव शक्ति मंदिर से दानपेटी का ताला तोड़कर हजारों की नगदी साफ कर दी।
9 हबीबगंज छात्र आर्यन के कमरे से 46 हजार का लैपटाप चोरी।
11 हबीबगंज में एनर्जी बेटरी कंपनी के कार्यालय से चोर 61 बेटरी चुरा ले गए।
12 कोलार में रोहणी वर्मा के घर से 50 हजार का माल साफ।
13 ऐशबाग में बर्तन की दुकान से बदमाशों ने करीब 90 हजार का माल साफ किया। 14 मिसरोद में पियूष जैन के घर से बदमाशों ने लेपटॉप, कैमरा और मोबाइल सहित 50 हजार का माल ले उडेÞ।
15 कोहेफिजा 108 के एम्बुलेंस कार्यालय की अलमारी से लेपटॉप चोरी।
नोट-सभी मामले 18 से 25 तारीख के बीच के है।
8 -10 दिनों में नकबजनी और चोरी की वारदातों में हमारे रडार पर पिपलानी और बागसेवनियां थाना है जहां सुरक्षा व्यवस्था पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है। इसके अलावा शाम को कुछ इलाकों में रोड पर चेकिंग पाइंट लगा दिए गए। दीपावली का असर मार्केटों पर अभी ठीक से नहीं पड़ा है। शनिवार के बाद से व्यस्त मार्केटों में जहां अधिक भीड़ हो रही है, वहां पुलिस के पाइंट लगाए जाएंगे।
अंशुमन सिंह, एसपी साउथ
- आपकी गाढ़Þी कमाई कोई कर न जाए साफ
प्रकाश भोमरकर, 9893882067.
भोपाल।
दीपावली का त्यौहार आते ही लोग रुपए जुटाने में लग जाते हैं। सभी के सामने सिर्फ एक ही लक्ष्य होता है, कि मां लक्ष्मी हमारे ही घर विराजमान रहे। दीपावली के त्यौहार से पूर्व राजधानी में चोरी एवं नकबजनी की वारदातों में एकाएक बढ़ौतरी हुई हैं। बात अगर पिछले एक सप्ताह की कि जाए तो करीब चालीस से ज्यादा चोरी और नकबजनी की वारदातें घट चुकी हैं। इन वारदातों में बदमाशों ने स्कूल, कार्यालयों और मंदिरों को भी नहीं बख्शा, वहां से लाखों का माल साफ कर दिया। हद तो जब हो गई जब जहांगीराबाद थाना क्षेत्र स्थित एक ही मंदिर में दो बार बदमाश जेवरात और दानपेटी साफ कर गए।
जेबकतरों से रहे सावधान
दीपावली की खरीदारी न केवल राजधानी के स्थानीय लोग कर रहे हैं, बल्कि खरीदारी के लिए आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। इसके लिए शहर के प्रमुख बाजारों में जहां भीड़-भाड़ अधिक होती है वहां चौकसी बढ़ाने की जरूरत है। इस पर एसपी साउथ ने बताया कि अभी मार्केटों में उतनी भीड़-भाड़ नहीं है। आने वाले शनिवार-रविवार से भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पुलिस सुरक्षा पर ध्यान देगी।
अलर्ट रहने की है जरूरत
खरीदारी के दौरान यदि आपको ऐसा लग रहा है कि कोई आपका पीछा कर रहा है या आपकी हर एक गतिविधियों पर नजर रख रहा है तो इसकी सूचना पास ही स्थित पुलिस पाइंट पर दे। स्वयं मामले को सुलझाने की कोशिश न करे, वरना आप घायल भी हो सकते हैं।
छात्रों की गलती और चोरों की मौज
राजधानी में लैपटॉप चोरी की सबसे ज्यादा वारदातें हो रही हंै। छात्र लैपटाप चोरी का सर्वाधिक शिकार हो रहे हैं। इसका प्रमुख कारण यह है कि उनके कमरे पर आने-जाने वालों की कोई बंदिश नहीं होती। इस प्रकार छात्रों की लापरवाही चोरों के लिए मौज बन जाती है।
कैसे बचे चोरों से
अपने घर पर लंबे समय तक ताला न लगा रहने दे। यदि आप किसी काम से बाहर जा रहे है तो घर पर किसी रिश्तेदार या परिचित को छोड़कर जाए। कीमती जेवरातों को रखने के लिए बैंक लॉकर की मदद ले। मल्टी में रहने वाले लोग अपने आसपास के लोगों की गतिविधियों पर नजर रखें। समय-समय किसी भी घटना से पुलिस को अवगत कराएं। इसके अलावा यदि आप थोड़ी देर के लिए भी आसपास जा रहे है तो घर पर ताला लगाना नहीं भूलें। चुंकी सबसे अधिक वारदातें चंद मिनटों में हो जाती है। फिर अपनी गलती पर पछतावा होता है।
सात दिनों के ये हैं बड़े मामले
1 पिपलानी में छत्रशाल निवासी रचनादेवी के घर नगदी समेत 50 हजार के जेवरात साफ।
2 पिपलानी में पंकज लारिया के कमरे से 70 हजार के दो लैपटॉप चोरी।
3 पिपलानी विक्रम हायर सेकंडरी स्कूल से 80 हजार का कंप्यूटर सामान चोरी।
4 पिपलानी रिलायंस मैनेजर अमन बंसल के घर से 4 लाख की चोरी।
5 जहांगीराबाद निवासी उमाशंकर साहू के घर से 45 हजार की नगदी समेत 70 हजार के जेवरात साफ।
6 जहांगीराबाद सिद्धी दात्री दुर्गा मंदिर में लाखों के जेवरात चोरी, दस दिन पहले भी हुई थी चोरी।
7 बैरसिया सब-स्टेशन से तार के बंडल चुराए।
8 टीटीनगर के शास्त्री नगर स्थित शिव शक्ति मंदिर से दानपेटी का ताला तोड़कर हजारों की नगदी साफ कर दी।
9 हबीबगंज छात्र आर्यन के कमरे से 46 हजार का लैपटाप चोरी।
11 हबीबगंज में एनर्जी बेटरी कंपनी के कार्यालय से चोर 61 बेटरी चुरा ले गए।
12 कोलार में रोहणी वर्मा के घर से 50 हजार का माल साफ।
13 ऐशबाग में बर्तन की दुकान से बदमाशों ने करीब 90 हजार का माल साफ किया। 14 मिसरोद में पियूष जैन के घर से बदमाशों ने लेपटॉप, कैमरा और मोबाइल सहित 50 हजार का माल ले उडेÞ।
15 कोहेफिजा 108 के एम्बुलेंस कार्यालय की अलमारी से लेपटॉप चोरी।
नोट-सभी मामले 18 से 25 तारीख के बीच के है।
8 -10 दिनों में नकबजनी और चोरी की वारदातों में हमारे रडार पर पिपलानी और बागसेवनियां थाना है जहां सुरक्षा व्यवस्था पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है। इसके अलावा शाम को कुछ इलाकों में रोड पर चेकिंग पाइंट लगा दिए गए। दीपावली का असर मार्केटों पर अभी ठीक से नहीं पड़ा है। शनिवार के बाद से व्यस्त मार्केटों में जहां अधिक भीड़ हो रही है, वहां पुलिस के पाइंट लगाए जाएंगे।
अंशुमन सिंह, एसपी साउथ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें