विधानसभा निर्वाचन के दौरान शांति व्यवस्था भंग न हो इसके चलते एडीएम उत्तर बीएस जामोद ने एक आदतन अपराधी राकेश गौड़ को छह माह के लिए जिलाबदर किया है। वहीं उवेद को छह माह तक प्रतिदिन थाने में हाजरी लगाने के निर्देश दिए हैं। आदेश के मुताबिक आपराधिक गतिविधियों में लगातार लिप्त रहने, समाज विरोधी गतिविधियां घटित करने और तनाव के हालात पैदा करने के कारण जहां राकेश गौड़ पुत्र जवाहर गौड़ थाना छोला मंदिर को छह माह के लिए भोपाल जिले और इससे लगे सीहोर, विदिशा, रायसेन,राजगढ़ और होशंगाबाद जिले की राजस्व सीमाओं के बाहर जाने के निर्देश दिए हैं। उवेद पुत्र निशार अहमद को थाना कोतवाली में छह माह तक हाजरी के आदेश दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें