शनिवार, 26 अक्टूबर 2013

संपत्ति विरुपण का मामला दर्ज

-चौकदारपुरा व ग्राम बडबूजा में लगे थे ध्रुवनारायण के बोर्ड व पोस्टर 
-धु्रवनारायण सिंह के नाम के लगे थे बोर्ड
भोपाल। 
जिला निर्वाचन शाखा ने शुक्रवार को अज्ञात व्यक्ति पर संपत्ति विरुपण का मामला दर्ज किया। चौकदारपुरा, रेतघाट, आलोक प्रेस तथा ग्राम बड़बूजा के मेटल लाईट खंभों सहित जगहों पर विधायक धु्रवनारायण सिंह के नाम के बोर्ड व पोस्टर लगे हुए थे। पवन मेहरा पिता राम सिंह मेहरा ने इसकी शिकायत की थी। 
हालांकि पड़ताल में उस व्यक्ति के बारे में पता नहीं चला जिसने यह पोस्टर व बोर्ड लगाए थे। अज्ञात व्यक्ति पर थाना तलैया में प्रकरण पंजीबद्ध करवाया गया है। वहीं आगे की जांच की जिम्मेदारी पुलिस को सौंप दी गई है। 
पुलिस भी जांच में जुट गई है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें