सोमवार, 21 अक्टूबर 2013

उड़नदस्ते गठित, कभी भी कहीं भी कार्रवाई की तैयारी , भोपाल

विधानसभा चुनाव के दौरान उम्मीदवारों द्वारा किए जाने वाले खर्च की निगरानी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। पुलिस, इन्कम टैक्स, रेवेन्यू, कस्टम, वित्त, आबकारी आदि विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों से लेस यह टीमें निर्वाचन व्यय पर निगरानी रखेंगी। जहां अत्यधिक खर्च पाया जाएगा, वहां तत्काल कार्रवाई की जाएगी। अवैध धन की आवा-जाही पर भी इन्कम टैक्स विभाग की निगरानी रहेगी। चुनाव प्रक्रिया के दौरान विमानतलों, मुख्य रेलवे स्टेशन, होटल, फार्म हाउस, धन संबंधी दलाल, कोरियर आदि के माध्यम से होने वाले अवैध धन के लेन-देन पर कड़ी नजर रखी जाएगी। चुनाव के दौरान फालतू दिखावे के खर्च पर भी इन टीमों की नजर रहेगी। उन राजनैतिक दलों की भी सूची तैयार होगी, जिन्होंने नियमित रूप से इन्कम टैक्स नहीं भरा है। 
बैंक से 10 लाख रुपए से अधिक की नगद निकासी को भी कारर्वाई में लिया जाएगा। निर्वाचन अधिकारियों लारा राजनैतिक दलों तथा प्रत्याशियों से चुनाव के दौरान अधिक धन न चलने का अनुरोध किया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें