सोमवार, 21 अक्टूबर 2013

तैनात होगा वीडियो निगरानी दल , भोपाल

प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्र में वीडियो निगरानी दल तैनात किए जाएंगे। इन दलों का कार्य महत्वपूर्ण घटनाओं की वीडियो रिकार्डिंग के साथ चुनाव व्यय की रिकार्डिंग करना होगा। मुख्य चुनाव व्यय के वीडियो शॉट जिसमें पब्लिक रैली, जुलूस, टेन्ट का साईज, फर्नीचर, डायस, चबूतरे, बेरीकेट्स, पोस्टर, होर्डिंग्स, प्रकाश व्यवस्था और कट-आउट आदि शामिल होगा। वीडियो क्यू शीट और वीडियो क्लीपिंग्स रिकार्डिंग के दिन ही वीडियो निगरानी दल को सौंपी जाएगी। इस डीवीडी की प्रति कोई भी आम व्यक्ति 300 रुपए जमा करने पर डीवीडी की प्रति भी प्राप्त कर सकेगा। 
वीडियो निगरानी दल द्वारा प्रत्येक उम्मीदवार या पार्टी के व्यय की रिपोर्ट तैयार करना होगा। साक्ष्य फोल्डर और क्यू शीट के साथ अनुमानित व्यय की दर एकाउंटिंग भी की जाएगी। टीम को 24 घंटे के भीतर पूरी जानकारी जमा करानी होगी। आचरण संहिता से संबंधित रिपोर्ट भी रिटर्निंग आॅफिसर, सामान्य प्रेक्षक को जमा कराई जाएगी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें