इग्नू द्वारा आयोजित अकादमिक कॉउन्सलर्स का विशेष ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन क्षेत्रीय केन्द्र में किया गया। इस प्रोग्राम में शहर के 92 शिक्षाविदें ने भाग लिया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन टेलीकान्फ्रेसिंग के माध्यम से किया गया। इस दौरान सभी ने अपने-अपने विचार रखे। कार्यक्रम के मास्टर ट्रेनर विख्यात शिक्षाविद् प्रो. बीएन कौल थे। इस अवसर पर प्रो. मो. असलम, कुलपति, इग्नू द्वारा सभी शिक्षाविदें को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। समारोह में क्षेत्रीय निदेशक डॉ. यूसी पांडे ने सभी शिक्षाविदें को सहभागिता का प्रमाण-पत्र प्रदान कर बधाई दी। कार्यक्रम में इग्नू के अनुविभागीय अधिकारी सीपी मुरसेनिया, डॉ एसपी सिंह एवं डॉ. एसआर नायक उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें