सोमवार, 28 अक्टूबर 2013

विधानसभा निर्वाचन:

सोशल मीडिया की होगी निगरानी 
-उम्मीदवार को नामांकन पत्र में देनी होगी ईमेल और सोशल एकाउंट की जानकारी 
भोपाल। 
विधानसभा निर्वाचन-2013. मैदान में उतरे प्रत्याशियों के लिए बड़ा पेचेदगी भरा होने जा रहा है। उम्मीदवार को नामांकन पत्र में उसका ईमेल   आईडी और यदि वह फेसबुक जैसी सोशल मीडिया पर एक्टिव है तो उसका पता दर्ज करना होगा। दरअसल, भारत निर्वाचन आयोग ने सोशल मीडिया द्वारा किए जा रहे प्रचार-प्रचार को निगरानी में लेने के निर्देश जारी कर दिए हैं। 
इसमें हर वो वस्तु, लेख, फोटो, वीडियो व विचार शामिल होगा, जो प्रत्याशी के प्रतिक्रिया स्वरूप सकारात्मक अथवा नकारात्मक है। यह जानकारी रविवार को जिला निर्वाचन अधिकार व कलेक्टर निशांत वरवड़े ने पत्रकारों को दी। 
चर्चा करते हुए श्री वरवड़े ने बताया, उम्मीदवार अपने नामांकन पर्चे में ई-मेल आईडी व सोशल अकाउंट जैसे ट्वीटर, फेसबुक, वॉट्स एप्प और वी-चेट आदि  पर बनी आईडी की जानकारी भी लिखेंगे। अगर उन्होंने अपनी आईडी से किसी भी प्रकार का प्रचार अपने अथवा पार्टी के पक्ष में किया है तो उसे संज्ञान में लिया जाएगा। उन्होंने कहा, 12 आब्जर्वर की टीम भी भोपाल आ रही हैं, जो चुनाव की गतिविधियों पर पल-प्रतिपल नजर रखेंगी। इन सभी के नाम व मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक किए जाएंगे ताकि उनसे कोई भी व्यक्ति जानकारी प्राप्त कर सके।

-मतदान पर होगा अवकाश 
25 नवंबर को पूरे प्रदेश सहित भोपाल में भी अवकाश रहेगा। ताकि अधिक से अधिक मतदान संभव हो सके। वहीं स्वीप प्लान के तहत सब्जी मार्केट, मॉल, भोपाल हॉट, स्कूल कॉलेज आदि जगह रहने या पढ़ने वाले नवीन मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने तथा मतदान करने के लिए प्रेरित करने का काम चल रहा है। इंडस्ट्रीयल क्षेत्र में भी 40 हजार मतदाताओं को इस प्लान के तहत जागरुक किया गया है। 

-आज होगी मुलाकात 
राजधानी में आज चीफ इलेक्शन कमीशन होंगे। यह करीब 11.30 पर भोपाल में होंगे। इस दौरान वह राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे। मुलाकात का समय मुकर्रर नहीं हुआ है। 

 यह भी दी जानकारी -
 - 1 से 8 नवंबर तक विधानसभा चुनाव में खड़े होने वाले उ मीदवार अपना नामांकन भर सकेंगे।
 - 8 सहायक मतदान केंद्रों के लिए ईव्हीएम मशीनों का रेण्डमाईजेशन 30 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे पुराने बेनजीर कॉलेज परिसर में होगा।
 - 10 मतदान केंद्र ऐसे थे, जो जीणर्शीर्ण हो चुके थे, उन्हें परिवर्तित कर दिया गया है, जबकि 22 मतदान केंद्रों के नाम परिवर्तित कर दिए गए हैं।
 - भारत निर्वाचन आयोग ने तीन अ याथिर्यों (हि मत सिंह गोयल, भोगीराम व संजय) को वर्ष 2008 के विधानसभा चुनाव में बैरसिया सीट से चुनाव लड?े का लेखा-जोखा न देने के लिए चुनाव लड?े के लिए आयोग्य घोषित कर दिया है।
 - भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा निर्वाचन -2013 में मतदाताओं को मतदान करने के लिए एक अवेयरनेस प्रेक्षक नियुक्त की नियुक्ति की है।
 - जिले के 107 चिन्हित मतदान केंद्रों पर बेवकॉस्टिंग कराई जाएगी।
 - 29 अक्टूबर तक मतदाता सूची में नाम जोड?े के लिए आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। जो भी आवेदन प्राप्त हुए हैं, उनके नामों की एक पूरक सूची बनाई जाएगी। इसके मु य मतदाता सूची के साथ जोड़ा जाएगा। यह मतदाता भी मतदान कर सकेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें