-एसडीएम टीटी नगर को दिए थे निर्देश, रात नौ बजे ज्वॉइन कराया
भोपाल।
टीटी नगर सर्किल में एक क्षत्र राज करने वाले राजस्व निरीक्षक अनिल मालवीय को आखिरकार शहर सर्किल में ज्वॉइन करना ही पड़ा। नाटाकीय तरीके से मंगलवार रात 9 बजे मालवीय पद संभाला। कलेक्टर निशांत वरवड़े ने अपने मातहतों से दो टूक कह दिया था, आरआई ने ज्वॉइन नहीं किया तो सस्पेंड कर दूंगा।
गौर करें कि मालवीय को करीब 20 दिन पहले टीटी नगर सर्किल से हटा दिया गया था, लेकिन वह अपने प्रभाव के चलते वहीं जमे हुए थे। इस दौरान उन्होंने प्रभाव का इस्तेमाल कर यथा स्थान रहने की पुरजोर कोशिश भी की। यही कारण था कि उन्होंने अपना चर्चा किसी को हैंडओवर नहीं किया था। इसको लेकर मीडिया में खबरें आर्इं। कलेक्टर के आदेश का स्मरण अपर कलेक्टर बसंत कुर्रे ने एसडीएम टीटी नगर को कराया। इसके बाद आनन-फानन में मालवीय को शहर वृत्त में ज्वॉइन करने को कहा गया।
उल्लेखनीय है अनिल मालवीय टीटी सर्किल के बावड़िया कलां में बतौर राजस्व निरीक्षक पदस्थ थे। इस दौरान ही इस क्षेत्र की जमीनों के दस्तावेजों में हेराफेरी करने का आरोप इन पर लगे हैं। चुनाव आयोग के निर्देश के बाद भी यह यहां जमे हुए थे। साथ कलेक्टर निशांत वरवड़े ने पटवारी शिवप्रकाश लवाना और प्रदीप गौर को भी पुराना शहर सर्किल में ज्वाइनिंग करने के निर्देश दिए थे, लेकिन इन्होंने भी अभी तक ज्वॉइन नहीं किया है। साथ ही एक अन्य कर्मचारी अमित दीक्षित भी अभी टीटी नगर सर्किल में जमें हुए हैं। देखते हैं, इन्हें हटाने कलेक्टर अब क्या करते हैं, जबकि अमित दीक्षित का ट्रांसफर आठ माह पहले हो चुका है।
भोपाल।
टीटी नगर सर्किल में एक क्षत्र राज करने वाले राजस्व निरीक्षक अनिल मालवीय को आखिरकार शहर सर्किल में ज्वॉइन करना ही पड़ा। नाटाकीय तरीके से मंगलवार रात 9 बजे मालवीय पद संभाला। कलेक्टर निशांत वरवड़े ने अपने मातहतों से दो टूक कह दिया था, आरआई ने ज्वॉइन नहीं किया तो सस्पेंड कर दूंगा।
गौर करें कि मालवीय को करीब 20 दिन पहले टीटी नगर सर्किल से हटा दिया गया था, लेकिन वह अपने प्रभाव के चलते वहीं जमे हुए थे। इस दौरान उन्होंने प्रभाव का इस्तेमाल कर यथा स्थान रहने की पुरजोर कोशिश भी की। यही कारण था कि उन्होंने अपना चर्चा किसी को हैंडओवर नहीं किया था। इसको लेकर मीडिया में खबरें आर्इं। कलेक्टर के आदेश का स्मरण अपर कलेक्टर बसंत कुर्रे ने एसडीएम टीटी नगर को कराया। इसके बाद आनन-फानन में मालवीय को शहर वृत्त में ज्वॉइन करने को कहा गया।
उल्लेखनीय है अनिल मालवीय टीटी सर्किल के बावड़िया कलां में बतौर राजस्व निरीक्षक पदस्थ थे। इस दौरान ही इस क्षेत्र की जमीनों के दस्तावेजों में हेराफेरी करने का आरोप इन पर लगे हैं। चुनाव आयोग के निर्देश के बाद भी यह यहां जमे हुए थे। साथ कलेक्टर निशांत वरवड़े ने पटवारी शिवप्रकाश लवाना और प्रदीप गौर को भी पुराना शहर सर्किल में ज्वाइनिंग करने के निर्देश दिए थे, लेकिन इन्होंने भी अभी तक ज्वॉइन नहीं किया है। साथ ही एक अन्य कर्मचारी अमित दीक्षित भी अभी टीटी नगर सर्किल में जमें हुए हैं। देखते हैं, इन्हें हटाने कलेक्टर अब क्या करते हैं, जबकि अमित दीक्षित का ट्रांसफर आठ माह पहले हो चुका है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें