बुधवार, 30 अक्टूबर 2013

फार्म जमा करने करना पड़ी माथा पच्ची , भोपाल

मंगलवार को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने फार्म-6 जमा करने लोगों को खासी माथा पच्ची करना पड़ी। सातों विधानसभा क्षेत्र के नामांकन कार्यालयों पर लोग परेशान होते दिखाई दिए। 
29 अक्टूबर, मतसूची में नाम दर्ज कराने की अंतिम तिथि थी। मतदान केंद्रों से कई लोगों बेरंग ही लौटना पड़ा। शहर में बनाए गए सभी छह सहायता केंद्रों पर यही स्थिति रही। इस लिस्ट को 31 अक्टूबर तक पूरक मतदाता सूची तैयार कर अंतिम सूची में जोड़ना है। बीते दिन दिनों की तरह मंगलवार को अधिकारी-कर्मचारियों ने नवीन मतदाताओं को आवेदन फार्म ही नहीं दिए। वहीं जो फार्म-6 भरकर लाए थे, उन्हें ठेरों गलतियां बता लौटा दिया। इनमें से कईयों ने तो सीधे अधिकारियों को फोन लगाया। इसके बाद आवेक का आवेदन जमा हुआ। 
अब जिने में मतदाताओं की संख्या साढ़े 16 लाख के पार हो गई है। अनुमान है नवीन सूची जारी होते तक इस संख्या में 20 हजार के आसपास नाम ओर शामिल हो सकते हैं। 

-जानकारी जो दी 
जिन सहायता केंद्रों पर आवेदन लिए जा रहे हैं, वहां जमा करने वाले आवेदकों को पहले ही बता दिया जा रहा है कि उनके ईपिक जनवरी के बाद ही बनेंगे। वे अब कार्यालय का चक्कर लगाने न आएं। इस स्थिति के चलते लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि उनका नाम सूची में जुड़ भी पाएगा या नहीं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें