-कलेक्टर लगाई फटकार, नहीं चलेगा आचार संहिता का बहाना
भोपाल।
कलेक्टर की फटकार के बाद अफसर दिसंबर में होने वाले तब्लीगी इज्तिमा की तैयारियों में जुटेंगे। दरअसल, बीते दिनों हुई बैठक के बाद अधिकारियों ने इज्तिमा कमेटी को आचार संहिता का हवाला देते हुए तैयारियों में सहयोग न करने की बात कही थी।
इस संबंध में प्रकाशित हुई खबरों के बाद कलेक्टर निशांत वरवेड़े ने बुधवार को अधिकारियों से इज्तिमा की तैयारियां पूर्व की तरह ही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, आचार संहिता का बहाना नहीं चलेगा। उन्होंने मुख्य चुनाव आयोग से इस संबंध में मिली अनुमति की भी जानकारी दी। इस बैठक में इज्तिमा कमेटी की ओर से इकबाल हफीज और अतिकु र्रहमान मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर के अलावा एडीएम बीएस जामोद, डीआईजी श्री निवास वर्मा सहित विभिन्न विभागों के आला अधिकारी मौजूद थे। प्रकाशित खबरों को देख आयोग ने संज्ञान लिया था, और आलमी तब्लीगी इज्तिमा को आचार संहिता से दूर रखते हुए इसे संपन्न कराने को कहा था। अब बैठक में कहा गया कि अधिकारी पूर्ववत् कामों में आचार संहिता की बात न करें। पुराने जो काम इज्तिमा तैयारी व अन्य हैं, उसे याथवत करें। गौर करें कि जिले के र्इंटखेड़ी में हर साल दिसंबर में आलमी तब्लीगी इज्तिमा भराता है। इसमें दुनियां भर की जमाते शिरकत करती हैं। करीब दो माह पहले इसकी तैयारियां मुस्लिम समाज शुरू कर देता है। पर इस बार अधिकारियों ने तैयारियों को लेकर हाथ खड़े कर दिए थे।
भोपाल।
कलेक्टर की फटकार के बाद अफसर दिसंबर में होने वाले तब्लीगी इज्तिमा की तैयारियों में जुटेंगे। दरअसल, बीते दिनों हुई बैठक के बाद अधिकारियों ने इज्तिमा कमेटी को आचार संहिता का हवाला देते हुए तैयारियों में सहयोग न करने की बात कही थी।
इस संबंध में प्रकाशित हुई खबरों के बाद कलेक्टर निशांत वरवेड़े ने बुधवार को अधिकारियों से इज्तिमा की तैयारियां पूर्व की तरह ही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, आचार संहिता का बहाना नहीं चलेगा। उन्होंने मुख्य चुनाव आयोग से इस संबंध में मिली अनुमति की भी जानकारी दी। इस बैठक में इज्तिमा कमेटी की ओर से इकबाल हफीज और अतिकु र्रहमान मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर के अलावा एडीएम बीएस जामोद, डीआईजी श्री निवास वर्मा सहित विभिन्न विभागों के आला अधिकारी मौजूद थे। प्रकाशित खबरों को देख आयोग ने संज्ञान लिया था, और आलमी तब्लीगी इज्तिमा को आचार संहिता से दूर रखते हुए इसे संपन्न कराने को कहा था। अब बैठक में कहा गया कि अधिकारी पूर्ववत् कामों में आचार संहिता की बात न करें। पुराने जो काम इज्तिमा तैयारी व अन्य हैं, उसे याथवत करें। गौर करें कि जिले के र्इंटखेड़ी में हर साल दिसंबर में आलमी तब्लीगी इज्तिमा भराता है। इसमें दुनियां भर की जमाते शिरकत करती हैं। करीब दो माह पहले इसकी तैयारियां मुस्लिम समाज शुरू कर देता है। पर इस बार अधिकारियों ने तैयारियों को लेकर हाथ खड़े कर दिए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें