बुधवार, 23 अक्टूबर 2013

.. तो क्या आॅनलाइन भी मतदान कर सकेंगे?

  - छात्र-छात्राओं ने मतदान प्रक्रिया के संबंध में पूछे सवाल
  - तीन महाविद्यालयों में चलाया स्वीप अभियान
  - कलेक्टर ने छात्र-छात्राओं को मतदान की प्रक्रिया से कराया अवगत
भोपाल। 
हाईटेक हो चुकी युवा पीढ़ी अब मतदान भी आॅनलाइन करने के मूड में है। ऐसा ही कुछ बुधवार को तीन महाविद्यालयों में आयोजित किए गए स्वीप अभियान में देखने को मिला। तीनों जगह अधिकतर छात्र -छात्राओं ने अपने सवालों में आॅनलाइन मतदान की प्रक्रिया होने के संबंध में कई सवाल पूछे। एक छात्रा ने तो कलेक्टर निशांत वरवड़े से मतदान प्रक्रिया समझाने के दौरान सवाल ही दाग दिया कि जब इस बार चुनाव इतने हाईटैक तरीके से हो रहे हैं तो क्या मतदान भी आॅनलाइन होगा? पहले तो कलेक्टर समझ ही नहीं सके, फिर उन्होंने जवाब दिया कि वतर्मान में चुनाव आयोग ने ऐसी व्यवस्था नहीं की है। संभावना है आगामी चुनावों में ऐसी स्थिति बने। यही नहीं छात्र छात्राओं ने राईट टू रिजेक्ट सहित मतदान की अन्य प्रक्रियाओं को लेकर भी ढेर सारे सवाल पूछे। खास बात यह भी देखने में आई कि कलेक्टर ने सभी छात्रों को अपने जवाबों से संतुष्ट किया।
 दरअसल यह स्थित बुधवार को उस  समय देखने को मिली, जब कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी स्वीप अभियान के तहत तीन महाविद्यालयों कलां एवं वाणिज्य महाविद्यालय(हमीदिया), शासकीय सरोजनी नायडू कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय और महारानी लक्ष्मीबाई कन्या महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को मतदान की प्रक्रिया से परिचित करा रहे थे। इस दौरान श्री वरवड़े ने छात्र-छात्राओं से सीधे चर्चा की और मतदान में हिस्सा लेने को कहा।
 उन्होंने छात्र-छात्राओं को बताया कि मतदान उनका अधिकार है। इस बार तो राईट टू रिजेक्ट को आॅप्शन भी ईवीएम मशीनों में होगा। यदि कोई प्रत्याशी आपको पसंद नहीं है तो उस बटन का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
 उन्होंने चर्चा के दौरान ऐसे छात्र-छात्राओं से भी जानकारी ली, जिन्होंने अब तक मतदाता सूची में नाम नहीं जुड़वाया। उन्होंने बताया कि एक जनवरी 2013 की स्थिति में जो 18 वर्ष का हो चुका है वह मतदाता बनने का पात्र है और जहां पर वह सामान्यत: निवास कर रहा है, वहां के क्षेत्र का मतदाता बन सकता है । जो अभी भी मतदाता नहीं बने हैं और मतदाता बनने की पात्रता रखते हैं वह फार्म 6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं। यह फार्म 29 अक्टूबर से पहले जमा करना होगा। हमीदिया  महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता पर निबंध, परिचर्चा, बैनर, पोस्टर, लेखन आदि पर हुई प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठतक प्रस्तुतियों के लिए छात्रों को पुरस्कार स्वरूप प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें