राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद इलाके में मंगलवार रात अपनी मां के साथ चल समारोह देखने आई एक नाबालिग से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। छेड़छाड़ के आरोपी दोनों आरोपी युवक भी नाबालिग के मोहल्ले के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं बैरसिया में एक अधेड़ महिला के साथ छेड़छाड़ हुई है। जहांगीराबाद पुलिस के अनुसार पुरानी विधानसभा के पास यादव मोहल्ले में रहने वाली 13 वर्षीय नाबालिग बीती रात दुर्गा प्रतिमाओं के चल समारोह को देखने अपनी मां के साथ गई थी। रात करीब ढाई बजे वह अपने मां और एक अन्य महिला के साथ घर लौट रही थी, तभी पुरानी विधानसभा के सामने योगेश और ललित ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। महिलाओं के विरोध और आवाज लगाने के बाद युवक वहां से फरार हो गए। दोनों युवक पीड़िता के मोहल्ले के रहने वाले हैं। जहांगीराबाद पुलिस धारा 354, 294, 323, 506, 34 और 7/8 लैंगिक अपराध के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। इधर बैरसिया पुलिस के अनुसार सई की रहने वाली महिला मजदूरी करती है। उसी गांव का संजय धाकड़ उसका पीछा करता था और अश्लील बातें करता था। मंगलवार शाम को महिला खेत से कार्य कर वापस घर आ रही थी, तभी आरोपी ने रास्ते में उसका हाथ पकड़ कर अश्लील हरकतें करने लगा। महिला की शिकायत पर बैरसिया पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें