शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2013

22वें शरद शिविर का आयोजन कल ,भोपाल

श्री अखंड आयुर्वेद भवन महोबा लारा शुक्रवार को 22वें नि:शुल्क शरद शिविर का आयोजन अयोध्या नगर दशहरा मैदान पर शाम 6  बजे से किया जा रहा है। शिविर की जानकारी देते हुए पं. चंद्रशेखर वैद्य ने बताया कि इस शिविर में श्वांस, दमा एवं भोपाल गैस त्रासदी से उत्पन्न श्वांस पीड़ितों का परीक्षण कर औषधि दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि परीक्षण कर औषधि की मात्रा निश्चित कर गाय के दूध से बनी खीर को केले के पत्ते में रखकर औषधि का सेवन कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिविर में देश के कोने-कोने से पीड़ित आकर स्वास्थ्य लाभ लेगें। वैद्य नीरज तिवारी ने बताया कि इस शिविर के दौरान पर्यावरण को सुधारने के लिए करीब एक लाख पौधों का रोपण पीड़ितों के गृह क्षेत्र में कराने का संकल्प कराया  जाएगा। साथ ही जो लोग धूम्रपान, गुटका, चरस व गांजा का सेवन करते हैं, उनको संकल्प कराया जाएगा कि वह इन सब से दूर रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें