शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2013

वाल्मीकि जयंती पर निकलेगा चल समारोह , भोपाल

महर्षि वाल्मीकि जयंती पर 18 अक्टूबर को सुबह 10.00 बजे से कबीटपुरा से चल समारोह शुरु होगा, जोकि चौकी इमामबाड़ा स्थित वाल्मिकी मंदिर पहुंचेगा। इस समारोह के मु य अतिथि उज्जैन के उमेश नायक जी महाराज होंगे। यह जानकारी वाल्मिकी जयंती चल समारोह उत्सव समिति के सचिव अनिल जैनवार ने देते हुए बताया कि आजादी के पहले से यह चल समारोह निकलता आ रहा है। इस बार चल समारोह कबीटपुरा से शुरु होकर थाना शाहजहांनाबाद, भोपाल टॉकीज, घोड़ा नक्कास, पीरगेट होकर चौकी इमामबाड़ा पहुंचेगा। यहां पर 19 अक्टूबर को भंडारा होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें