सोमवार, 28 अक्टूबर 2013

टेÑनिंग न लेने वालों की होगी छुट्टी

-कलेक्टर ने कहा-पहले पूछा परेशानी फिर करो कार्यवाही
भोपाल। 
ऐसे 15 फीसदी अधिकारी-कर्मचारी जिन्होंने विधानसभा निर्वाचन-2013. के तहत दिए जाने वाले तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया है, उन पर गाज गिना तय है। हालांकि अनुपस्थिति को लेकर पहले परेशानी पूछी जाएगी। यदि परेशानी वास्तविक हुई तो ठीक नहीं तो इनकी छुट्टी की जाएगी। 
यह बात जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर निशांत वरवड़े ने कही। दरअसल, जिले में सात विधानसभा क्षेत्रों पर 25 नवंबर को होने वाली वोटिंग के लिए मतदान दल के पीठासीन व मतदान अधिकारी क्रमांक-1 को तीन दिन प्रशिक्षण दिया गया था। तमाम हिदायतों के बाद भी इसमें 15 प्रतिशत पीठासीन व मतदान अधिकारी क्रमांक-1 ट्रेनिंग लेने नहीं पहुंचे। इससे सभी कर्मचारी-अधिकारियों से जिला निर्वाचन अधिकारी खासे नाराज हैं। उन्होंने उनके विभागों से जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उनके वास्तविक कारणों को भी लिखित में पूछा है। श्री वरवड़े ने उपजिला निर्वाचन अधिकारी से कहा, यदि इनकी इनकी परेशानी वास्तविक है तो अलग से एक दिन का ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया जाए। 

-दो चरणों में दे प्रशिक्षण 
श्री वरवड़े ने बताया, मतदान दलों में नियुक्त किए जाने वाले पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक -1 का प्रशिक्षण 24 से 26 अक्टूबर तक चला। यह प्रथम चरण का प्रशिक्षण था। मतदान के लिए दो चरणों में प्रशिक्षण होना है। इन केंद्रों पर पोस्टल बैलेट संबंधी प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। दूसरे चरण के प्रशिक्षण में पोस्टल बैलेट जारी करने एवं उपयोग के लिए फैसिटीेटेशन सेंटर मतदान केंद्रों पर बनाया जाएगा।
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें