शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2013

प्रशिक्षण लो वर्ना निलंबन तय

-आज या कल कभी ले सकते हैं भाग 
भोपाल। 
उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर अक्षय सिंह ने कहा, वे कर्मचारी-अधिकारी जो किन्हीं कारणों से मतदान संबंधित प्रशिक्षण सत्र में शामिल नहीं हो सकें हैं। वह 25 और 26 अक्टूबर को भी शामिल हो सकते हैं। यदि वह प्रशिक्षण में शामिल नहीं होते हैं तो उन्हें निलंबित कर दिया जाएगा। 
इस समय पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी क्रमांक-एक के रूप में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में कुछ अधिकारी नदारद रहे। इसकी शिकायत श्री सिंह मिली थी। इस पर उन्हें निर्देशित किया गया कि वह 25 और 26 अक्टूबर के प्रशिक्षण में शामिल हों। ऐसा न होने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। संभवत: निलंबन भी हो सकता है। इसमें कोई हीला-हवाली नहीं चलेगी। प्रशिक्षण के पहले चरण में गुरूवार को गांधी मेडीकल कालेज सभागृह, टीटीटी आई के सभागृह, एमवीएम कालेज भोपाल के सभागृह, सरदार वल्लभ भाई पटेल पॉलीटेक्निक कालेज, समन्वय भवन न्यू मार्केट, शहीद भवन एमएलए रेस्ट हाउस और बैरसिया शासकीय महाविद्यालय के सभागृह में अधिकारी-कमर्चारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रत्येक प्रशिक्षण केन्द्र पर मास्टर ट्रेनर्स का दल मौजूद था, जिसमें मतदान की स पूर्ण प्रक्रिया को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों से मतदान दल के पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारी क्रमांक एक को अवगत कराया। मास्टर ट्रेनर्स द्वारा इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के माध्यम से मतदान की प्रक्रिया के संबंध में प्रेक्टीकल ट्रेनिंग भी दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें