शनिवार, 19 अक्टूबर 2013

सिट करेगी पत्रकार आत्महत्या मामले की जांच भोपाल

मंत्रालय में मु य सचिव के द तर के सामने सल्फास खाकर आत्महत्या करने वाले आरटीआई एक्टिविस्ट व पत्रकार राजेन्द्र सिंह राजूपत के मामले में आईजी संजय कुमार झा ने विशेष जांच दल (सिट) का गठन किया है। इस दल में जहांगीराबाद और गोविंदपुरा थाने के पुलिस अधिकारी शामिल हैं। जांच के बाद अपराध होने की पुष्टि होते ही पुलिस आरोपियों की गिर तारी करेगी। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों की गिर तारी से इनकार किया है।
पुलिस के मुताबिक समन्वय कॉलोनी अवधपुरी निवासी राजेन्द्र ङ्क्षसह राजपूत ने विगत 15 अक्टूबर को मंत्रालय स्थित मु य सचिव के द तर के सामने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली थी। अपने सुसाइड नोट में उन्होंने करीब 33 अधिकारियों के खिलाफ प्रताडऩा का आरोप लगाया था। सुसाइड नोट के मुताबिक आरटीआई के माध्यम से उक्त अधिकारियों के फर्जी जाति प्रमाण पत्र की जानकारी निकालने के बाद से ही उन्हें शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त किया जाने लगा था। दूसरी ओर गोविंदपुरा पुलिस का कहना है कि विगत 10 अक्टूबर को राजेन्द्र सिंह राजपूत की ओर से कोई ाी शिकायती आवेदन उन्हें नहीं दिया गया है। जबकि राजेन्द्र ङ्क्षसह की बेटी आकांक्षा का कहना है कि शिकायती आवेदन दिए जाने की पावती उनके पास मौजूद है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें