दीपावली का त्यौहार आते ही जहां घरों में रंग-रोगन शुरू हो जाता है, वहीं बाजारों में भी रौनक आना शुरू हो जाती है। इस त्यौहार पर लोग जहां अच्छे कपड़े व मिठाईयां खरीदते हैं, वहीं पटाखों की गूंज भी चारो ओर सुनवाई देती है। इन पटाखों की बिक्री के लिए जिला प्रशासन ने स्थान तय कर दिए हैं। 1100 केजी व 450 केजी आतिशबाजी के थोक लायसेंस के लिए पांच-पांच स्थान तय किए गए हैं, जबकि इस बार फुटकर पटाखा की दुकानें कुल नौ स्थानों पर लग सकेंगी। हालांकि इस बार चुनाव की आदर्श आचार संहिता के चलते नियमों का उल्लंघन भी खासा महंगा पड़ सकता है। चिन्हित किए गए स्थानों के लिए लायसेंस देने का क्रम भी शुरू हो गया है। यह लायसेंस संबंधित क्षेत्र के एसडीएम के माध्यम से दिए जा रहे हें।
-यह चुने गए स्थान
1100 केजी आतिशबाजी लायसेंस के लिए - हलालपुरा लालघाटी, ग्राम जमुनिया छीर, मिसरोद रोड, रेल्वे फाटक के पास करोंद, करोंद चौराहा बायपास रोड।
450 केजी आतिशबाजी लायसेंस के लिए - ग्राम हलालपुर, बैरसिया रोड, मिसरोद रोड, कोलार रोड, भानपुर चौराहा।
50 केजी फुटकर पटाखा लायसेंस के लिए - वि_न मार्केट, दशहरा मैदान न्यू मार्केट, गांधीनगर, बैरागढ़, ग्रामीण क्षेत्र, लिलि टाकीज, बीएचईएल, ज बूरी मैदान आनंद नगर, बैरसिया।
-यह चुने गए स्थान
1100 केजी आतिशबाजी लायसेंस के लिए - हलालपुरा लालघाटी, ग्राम जमुनिया छीर, मिसरोद रोड, रेल्वे फाटक के पास करोंद, करोंद चौराहा बायपास रोड।
450 केजी आतिशबाजी लायसेंस के लिए - ग्राम हलालपुर, बैरसिया रोड, मिसरोद रोड, कोलार रोड, भानपुर चौराहा।
50 केजी फुटकर पटाखा लायसेंस के लिए - वि_न मार्केट, दशहरा मैदान न्यू मार्केट, गांधीनगर, बैरागढ़, ग्रामीण क्षेत्र, लिलि टाकीज, बीएचईएल, ज बूरी मैदान आनंद नगर, बैरसिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें