गुरुवार, 31 अक्टूबर 2013

मतदान के प्रति लोगों में जगाएं अलख , भोपाल

मुख्य वन संरक्षक पीसी दुबे ने यहां आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, वन अधिकारी कर्मचारियों को अपने-अपने क्षेत्र मतदान करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा, वन क्षेत्रों में पदस्थ वनकर्मी अपने इलाके के लोगों को निष्पक्ष, स्वतंत्र मतदान करने के लिए कहें। 
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित श्री दुबे ने कहा, मतदान करना हमारा दायित्य होने के साथ ही जवाबदारी भी है। हमे धर्म, जाति ,प्रजाति ,समुदाय, और भाषा से प्रभावित न होते हुए बिना लोभ लालच के शांतिपूर्वक मतदान करना चाहिए। स्वीप प्लान के सहायक नोडल अधिकारी एवं क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय के प्र.क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ने मैदानी अमलों का आह्वान किया कि वे अपने क्षेत्रों में में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम में डीएफओ उज्जैन श्रीमति पद्माप्रिया ने कहा, हर एक मतदाता को हर हाल में अपने मत का प्रयोग करना चाहिए। कार्यक्रम में शा. कन्या महाविद्यालय के व्याख्याता डॉ. आर एम शुक्ल तथा कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक ने पौधरोपण तथा रखरखाव के बारे में तकनीकी जानकारी दी। 
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें