बुधवार, 23 अक्टूबर 2013

चंदा उगाही की एसडीएम टीटी नगर करेंगे जांच

-शिकायतकर्ता ने सौंपी असल रसीदें 
भोपाल। 
न्यू-मार्केट के व्यापारियों से भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा चंदा वसूली के मामले की अब जांच होगी। एसडीएम टीटी नगर चंद्रमोहन मिश्रा को जांच की जिम्मेदारी सौंपी है। बुधवार को विधानसभा चुनाव के लिए व्यापारियों से चंदा उगाई के लिए काटी गई असल रसीदें शिकायतकर्ता प्रदीप सक्सेना ने सौंपी। 
एसडीएम को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर निशांत वरवड़े ने यह निर्देश जारी किए। भाजपाईयों द्वारा उगाई की शिकायत प्रदीप सक्सेना ने पूर्व में की थी। उन्होंने शिकायत में बताया है, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व कोषाध्यक्ष चेतन कश्यप के नाम से बनी रसीदों से भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा न्यू मार्केट के व्यापारियों से चंदा उगाही की जा रही है। शिकायत में श्री सक्सेना ने रसीदों की फोटो कापी चस्पा की थी। इन रसीदों की फोटो कापी पर किसी मुद्रक अथवा प्रकाशन का नाम नहीं था, लेकिन भाजपा पार्टी का नाम था। चंदे के नाम पर 1000 रुपए से 100 रुपए तक लिए जा रहे हैं। रसीदों की कितनी असलियत है य देखने प्रदीप सक्सेना को असल रसीदों के साथ कलेक्टर कार्यालय बुलाया था। करीब 4 बजे तक प्रदीप असल रसीदों के साथ पहुंचे और रसीदें सौंपी। रसीदों असल होने की पुष्टि होने के बाद कलेक्टर ने मामले की जांच एसडीएम टीटी नगर को करने के निर्देश दिए। इस संबंध में शिकायत कक्ष प्रभारी अभय अरविंद बेडेकर से मामला जानना चाहा तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा, जल्द ही सच्चाई सामने आएगी। जांच शुरू हो चुकी है।  
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें