-कलेक्टर ने लायसेंस किया बहाल,
भोपाल।
रायल मार्केट, ताज पेट्रोल पंप के संचालक को तीन माह की मोहलत ओर मिल गई है। कलेक्टर ने भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन (बीपीसी) के पत्र को आधार मान पंप संचालक का लायसेंस तीन माह के लिए बहाल कर दिया है।
संचालक का डीलरशिप विवाद के चलते कलेक्टर निशांत वरवड़े ने लायसेंस निरस्त किया था। अब यदि तीन माह तब डीलरशिप नहीं मिल पाती है तो दोबारा पंप संचालक का लायसेंस निलंबित किया जाएगा। बीपीसी के इस ताज सर्विस सेंटर का लायसेंस कलेक्टर ने 10 अक्टूबर को कलेक्टर निलंबित किया था। बीपीसी द्वारा ताज सर्विस सेंटर के मालिक को डीलरशिप तीन-तीन महीनें की दी जा रही थी, जबकि पेट्रोल-डीजल सप्लाई का लायसेंस कलेक्टर कार्यालय से एक साल का मिलता है। इस पर निलंबन की कार्रवाई की गई थी। साथ ही निर्देश दिए गए थे कि जब तक डीलरशिप एक साल के लिए रिन्यू नहीं होती तब तक लायसेंस निलंबित ही रहेगा। इसके बाद पंप बंद करवा दिया गया था। इधर पंप संचालक ने बीपीसी से गुहार लगाई थी, जिस पर कंपनी ने कलेक्टर को पत्र लिखकर बताया कि डीलरशिप नवीनीकरण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। तीन माह के भीतर यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
-चुनाव के मद्देनजर की कार्रवाई
विधानसभा चुनाव में पेट्रोल-डीजल की कमी न पड़े, इसको ध्यान में रखते हुए कलेक्टर निशांत वरवड़े ने तीन महीनें ताज पेट्रोल पंप को चालू रखने का निर्णय लिया है। इस पंप के चालू रहने से जिले के एक पंप पर 2000 लीटर पेट्रोल व 3000 लीटर डीजल का न्यूनतम स्टॉक आरक्षित रहेगा, जो चुनाव के दौरान वाहनों में उपयोग के लिए आवश्यक भी हो सकता है।
भोपाल।
रायल मार्केट, ताज पेट्रोल पंप के संचालक को तीन माह की मोहलत ओर मिल गई है। कलेक्टर ने भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन (बीपीसी) के पत्र को आधार मान पंप संचालक का लायसेंस तीन माह के लिए बहाल कर दिया है।
संचालक का डीलरशिप विवाद के चलते कलेक्टर निशांत वरवड़े ने लायसेंस निरस्त किया था। अब यदि तीन माह तब डीलरशिप नहीं मिल पाती है तो दोबारा पंप संचालक का लायसेंस निलंबित किया जाएगा। बीपीसी के इस ताज सर्विस सेंटर का लायसेंस कलेक्टर ने 10 अक्टूबर को कलेक्टर निलंबित किया था। बीपीसी द्वारा ताज सर्विस सेंटर के मालिक को डीलरशिप तीन-तीन महीनें की दी जा रही थी, जबकि पेट्रोल-डीजल सप्लाई का लायसेंस कलेक्टर कार्यालय से एक साल का मिलता है। इस पर निलंबन की कार्रवाई की गई थी। साथ ही निर्देश दिए गए थे कि जब तक डीलरशिप एक साल के लिए रिन्यू नहीं होती तब तक लायसेंस निलंबित ही रहेगा। इसके बाद पंप बंद करवा दिया गया था। इधर पंप संचालक ने बीपीसी से गुहार लगाई थी, जिस पर कंपनी ने कलेक्टर को पत्र लिखकर बताया कि डीलरशिप नवीनीकरण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। तीन माह के भीतर यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
-चुनाव के मद्देनजर की कार्रवाई
विधानसभा चुनाव में पेट्रोल-डीजल की कमी न पड़े, इसको ध्यान में रखते हुए कलेक्टर निशांत वरवड़े ने तीन महीनें ताज पेट्रोल पंप को चालू रखने का निर्णय लिया है। इस पंप के चालू रहने से जिले के एक पंप पर 2000 लीटर पेट्रोल व 3000 लीटर डीजल का न्यूनतम स्टॉक आरक्षित रहेगा, जो चुनाव के दौरान वाहनों में उपयोग के लिए आवश्यक भी हो सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें