शुक्रवार, 1 नवंबर 2013

आज से जमा होंगे नाम निर्देश पत्र , भोपाल

विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरने वाले उम्मीदवार शुक्रवार से विधिवत रूप से नाम निर्देशन पत्र निर्धारित स्थानों पर जाम कर सकेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत वरवड़े ने बताया, निर्वाचन सूचना जारी होने के बाद एक नवंबर को सुबह 11 बजे से नाम निर्देशन पत्र वितरण का कार्य शुरू होगा। यह काम 8 नवंबर तक चलेगा। 
अवकाश का दिन छोड़कर यह प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी। पत्रों का वितरण प्रतिदिन दोपहर 1 से 3 बजे तक होगा। श्री वरवड़े ने कहा, नाम निर्देशन पत्रों की प्रस्तुति और संवीक्षा के समय अभ्यार्थी प्रस्थापक सहित कुल चार व्यक्ति ही रिटर्निंग आॅफिसर के सामने उपस्थित हो सकेंगे। 

यहां जमा होंगे पत्र 
विधानसभा क्षेत्र         - केंद्र 
149-बैरसिया             - अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय बैरसिया
150-भोपाल उत्तर             - अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय बैरागढ़ वृत्त कक्ष क्रमांक - 119
151-नरेला               - अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय गोविंदपुरा सर्किल 
152-भोपाल दक्षिण-पश्चिम     - न्यायालय अपर कलेक्टर कक्ष क्रमांक - 144
153-भोपाल मध्य             - अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय नजूल शहर सर्किल 
154-गोविंदपुरा             - न्यायालय अपर जिला दण्डाधिकारी कक्ष क्रमांक -152
155- हुजूर             - अनुविभागीय अधिकारी तहसील हुजूर सर्किल 

-11 तक लेंगे नाम वापस 
श्री वरवड़े ने बताया, संवीक्षा 9 नवंबर को उन्हीं स्थानों पर होगी। जहां आठ नवंबर तक नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त किए जाएंगे। 11 नवंबर तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे। 

-10 हजार होगी प्रतिभूति राशि 
नाम निर्देशन पत्र लेने सामान्य उम्मीदवार व उनके कार्यकर्ता को 10 हजार रुपए की प्रतिभूति राशि जमा करानी होगी। इसके बाद ही उन्हें आवेदन-पत्र दिया जाएगा। वहीं आरक्षित वर्ग के लिए प्रतिभूति सीमा 5 हजार रुपए तय की गई है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें