शनिवार, 9 नवंबर 2013

आयकरदाता है सूद का पूरा परिवार , भोपाल

सुनील सूद का पूरा परिवार आयकरदाता है। कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में श्री सूद ने नरेला विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करते हुए यह जानकारी दी। इसके अलावा उनकी पत्नी और बेटी के पास हाथ में लाखों की नकदी है। व तीनों के कई बैंक में खातें हैं। 
नाम निर्देशन-पत्र में बताया, उनके पास नकदी एक लाख 95 हजार रुपए हैं और पत्नी के पास साढ़े तीन लाख रुपए हैं। वहीं बेटी के पास एक लाख रुपए हैं। उनके स्वयं के तीन बैंक एकाउंट और पत्नी व बेटी के नाम पर दो-दो खाते हैं। इसके अलावा सूद ने दो लाख रुपए की पॉलिसी भी ली है व पत्नी के नाम से एक लाख रुपए के शेयर हैं। श्री सूद के पास एक मारुति कार है, जिसकी कीमत 6 लाख है। वह बेटी के नाम पर एक स्कूटी है। उनके पास 10 तौला व पत्नी के पास 50 तौला सोना तथा चांदी आभूषण हैं। खुद सूद के पास एक 32 बोर का रिवाल्वर भी है। 
उनके स्वयं के पास गोंदरमऊ में करीब 81 लाख रुपए की जमीन है, जो उन्होंने खुद क्रय की है। इसके अलावा लाऊखेड़ी, हसुआ जिला विदिशा और समरधा में भी कृषि भूमि है। इन जमीनों कीमत करीब सात करोड़ रुपए उन्होंने बताई है। 

-कर्जा भी 
श्री सूद ने देना बैंक की एमपी नगर शाखा से कार के लिए दो लाख 83 हजार रुपए का लोन लिया है। साथ ही तीन अलग-अलग लोगों को करीब 22 लाख 69 हजार रुपए और उनकी पत्नी को 45 लाख 75 हजार रुपए का कर्ज देना भी है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें