शनिवार, 9 नवंबर 2013

चुनाव नहीं लड़ पाएंगे नासिर

-10 प्रस्तावक न होने के कारण निरस्त हुआ फार्म 
भोपाल। 
मध्य विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी से दावेदारी जताते हुए भले ही नासिर इस्लाम ने नामांकन (फार्म-ए) दाखिल किया, लेकिन वह चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। भारत निर्वाचन आयोग के नियमानुसार उन्होंने तय समय से पूर्व पार्टी का फार्म-बी दाखिल नहीं किया। 
यह फार्म उन्हें शुक्रवार को दोहपर 3 बजे तक दाखिल करना था। ऐसा न होने से उनका नामांकन स्वत: ही निरस्त हो गया। मध्य के रिटर्निंग आॅफिसर जीएस धुर्वे ने बताया, चूंकि आरिफ मसूद ने पार्टी द्वारा जारी फार्म-बी भी नामांकन के साथ दाखिल किया है, जिसके चलते स्वत: ही नासिर इस्लाम का फार्म निरस्त हो जाएगा। वहीं नासिर ने 10 प्रस्तावकों के नाम भी नाम निर्देशन पत्र में नहीं दिए थे, जिसके चलते वह निर्दलीय सदस्य के रूप में भी दावेदारी नहीं कर सकते। हालांकि नामांकन दाखिल कर बाहर आए श्री इस्लाम ने कहा, मैं पार्टी से बगावत नहीं कर सकता। इसलिए कांग्रेस पार्टी की तरफ से ही पर्चा दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने अपनी ही पार्टी के नेता सुरेश पचौरी को भोजपुर सीट से लड़ने पर खरी-खोटी सुनाई। 

अर्चना नहीं भर पार्इं फार्म 
नामांकन पत्र दाखिले के अंतिम दिन सवर्ण समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्चना श्रीवास्तव अपने प्रत्याशी विजय शुक्ला का नामांकन दाखिल करने पहुंची। लेकिन वह पर्चा दाखिल नहीं कर सकीं। वह शुक्ला को गोविन्दपुरा विधानसभा सीट से प्रत्याशी के तौर पर खड़ा कर रही थीं। कलेक्टर कार्यालय से बाहर आकर श्रीमती श्रीवास्तव ने बताया, रिटर्निंग आॅफिसर रितु चौहान ने समय पूरा होने का हवाला देते हुए नामांकन लेने से इंकार कर दिया। श्री श्रीवास्तव ने बताया, तीन बजने में 4 मिनट की देरी थी। यह टाईम हमने गूगल एप्प पर सर्च करके भी दिखाई, लेकिन रितु चौहान नहीं मानीं। गोविंदपुरा सीट से ही निर्दलीय खड़े हो रहे जितेन्द्र शर्मा भी फार्म नहीं भर पाए। उन्हें भी समय पूरा हो जाने की बात कहकर बाहर कर दिया गया। 
गोविंदपुरा से कुल 14 लोगों ने नामांकन फार्म दाखिल किया। इसमें 9 प्रत्याशी निर्दलीय रूप से मैदान में उतरने फार्म दाखिल किया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें