सोमवार, 14 अक्टूबर 2013

असमंजस खत्म, 12 में निकालनी होगी झांकी

-हिन्दु उत्सव समिति ने ली चल समारोह के लिए अनुमति 
-सुबह 4 बजे तक खत्म करना ही होगा कार्यक्रम 
भोपाल। 
शहर में चल दुर्गा उत्सवा का चल समारोह कितने बजे तक निकलेगा और परमीशन का असमंजस खत्म हो गया है। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो इसको देखते हुए हिन्दु उत्सव समिति ने चल समारोह निकालने के लिए अनुमति ले ली है। यह अनुमति केवल 12 घंटे के लिए दी गई है। 
समिति को मंगलवार शाम 4 बजे से बुधवार सुबह 4 बजे तक शहर के मुख्य रास्ते से झांकियां निकालने की अनुमति दी गई है। चल समारोह निकालने के लिए समिति ने पहले मान मनोवल की, लेकिन बाद में तय सीमा में चल समारोह निकालने की बात पर एडीएम मोहर लगाई। दरसअल, शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम में समिति और झांकी वालों के साथ प्रशासन की बैठक हुई। इसमें उपस्थित आईजी व दो जोनों के एसपी ने समिति सदस्यों को समझाईश दी कि वह बिना अनुमति चल समारोह नहीं निकाल सकते। यह संहिता का सीधा उल्लंघन का मामला बनेगा। समिति अध्यक्ष नारायण सिंह कुशवाह ने बैठक खत्म होने के तत्काल बाद चल समारोह की परमीशन को लेकर एक आवेदन एडीएम बीएस जामोद को दिया। इस पर अनुमति जारी कर दी गई है। इसमें स्पष्ट किया गया है कि यदि अधिक वक्त लगा तो इसकी पूरी जिम्मेदारी समिति प्रबंधन की होगी। इस पत्र की एक प्रति पुलिस को भी भेज दी गई है, जिससे स्थानीय थाना क्षेत्र के लोग यातायात व्यवस्था कर सकें। 
 
 पुलिस वालों ने झांकी वालों को भेजे पत्र - इधर पुलिस थानों ने भी चल समारोह को समय से चालू कराने के लिए सभी झांकी वालों को पत्र भेज दिए हैं। इस पत्र में उन्हें शाम 4 बजे तक अपनी झांकियोंं को भारत टाकीज स्थित चल समारोह स्थल पर लेकर पहुंचने के लिए कह गया है। यहीं नहीं पत्र में झांकी में बजने वाले डीके मालिक का नाम व   मोबाइल नंबर भी पुलिस को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। 

-नाराज हैं सदस्य 
हिंदु उत्सव समिति के सदस्य, दुर्गा उत्सव चल समारोह की परमीशन के लिए अध्यक्ष द्वारा आवेदन दिए जाने पर खासे नाराज हैं। कुछ सदस्यों ने तो अध्यक्ष के इस कदम की निंदा की है।कुछ सदस्यों ने तो बैठक में भी अपनी नाराजगी व्यक्त कर दी थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें