सोमवार, 14 अक्टूबर 2013

चतुर्थ महर्षि पतंजलि सप्ताह का आयोजन 15 अक्टूबर से

संस्कृति और आयुष विभाग मिलकर आयोजन को भव्यता प्रदान करेंगे
भोपाल।
आनंदनगर स्थित भारतीय योग अनुसंधान केन्द्र परिसर में 15 से 21 अक्टूबर तक आयोजित होने जा रहे चतुर्थ महर्षि पतंजलि सप्ताह की तैयारियां अब अंतिम दौर में पहुंच गई हैं। भोपाल को वैश्विक परिदृश्य पर आयुर्वेद और योग अनुसंधान के केन्द्र के रूप में उभारने वाले इस आयोजन को इस बार मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति और आयुष विभाग मिलकर भव्यता प्रदान करने जा रहे हैं। रोजगार की नई संभावनाएं लेकर आ रहे इस आयोजन में औषधि निर्माता और योग, जिमनास्टिक, धनुर्विद्या, निशानेबाजी, जैसे खेलों से जुड़े उपकरण निर्माता भी शामिल होने जा रहे हैं। भारतीय योग अनुसंधान केन्द्र परिसर में आयोजित होने जा रहे इस आयोजन में आचार्य हुकुमचंद शनकुशल के मार्गदर्शन में औषधीय यज्ञ की आहूतियां भी होंगी।

इस आयोजन को वैश्विक रूप प्रदान करने वाले योग कंफेडरेशन आफ इंडिया के अध्यक्ष विजय तिवारी ने बताया कि पिछले आयोजनों की सफलता के बाद इस बार मध्यप्रदेश शासन के आयुष विभाग और संस्कृति विभाग के सहयोग के कारण कार्यक्रम और भी ज्यादा सफल रूप लेने जा रहा है। उन्होंने बताया कि संस्कृति संचालनालय ने इस संबंध में पत्र क्रमांक 635 के माध्यम से 31 मई 2013 को ही कार्यक्रम की रूपरेखा तय कर ली थी। आयुष संचालनालय ने भी पत्र क्रमांक 2488 के माध्यम से 21 जून 2013 को अपनी भूमिका बनाई थी। इस संबंध आयुष आयुक्त श्री एम.के.वार्ष्णेय ने मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त निर्देशों के आधार पर संचालनालय से अभिमत भी बुला लिया था। 12 जून 13 को संयुक्त संचालक डॉ.एम.के.बिरथरे ने विदेशों से आने वाले योग विशेषज्ञों को लाने की जवाबदारी योग कंफेडरेशन आफ इंडिया के अध्यक्ष श्री विजय तिवारी को सौंपी थी। इस आयोजन के संबंध में तय रूपरेखा के अनुसार योग शिविर, जनसभा, सम्मेलन, कायर्शाला, प्रदशर्नी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन मध्यप्रदेश शासन अपनी छवि के अनुरूप करने जा रहा है।

श्री तिवारी ने बताया कि सात दिनों तक चलने वाला ये आयोजन शरीर के सातों चक्रों पर केन्द्रित रहेगा। मूलाधार चक्र से शुरु होने वाले इस आयोजन में हर दिन नए चक्र के रहस्यों पर से पर्दा उठाया जाएगा और उससे संबंधित योग, खेलों, रोग निदान और औषधियों के बारे में विस्तृत चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस आयोजन से युवाओं के सामने रोजगार के नए मार्ग भी खुलेंगे। श्री तिवारी ने बताया कि इंटरनेशनल योग कंफेडरेशन ने योग के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दे रहे बाबा रामदेव को भी शिविर में शामिल होने का आमंत्रण भेजा है। उन्होंने बताया कि माननीय राज्यपाल महोदय के अलावा मुख्यमँत्री शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह के अलावा तमाम बड़े राजनेताओं को भी शिविर में आमंत्रित किया गया है। मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव मनोज श्रीवास्तव, स्वास्थ्य प्रमुख सचिव प्रवीर कृष्ण, संस्कृति विभाग की ओर से श्री पंकज राग भी इस आयोजन में शिरकत करेंगे। भारतीय योग अनुसंधान केन्द्र परिसर में होने वाले इस आयोजन में योग कंफेडरेशन आफ इंडिया के राष्ट्रीय सचिव डॉ. एस.पी.सिंह, आयुर्वेदिक दवाओं के निर्माता सुरेन्द्र ग्रोवर, योग प्रशिक्षक संबुद्ध चक्रवर्ती ब्राजील और नाईजीरिया से आने वाले कई आयुर्वेदाचार्य भी शामिल होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें