सोमवार, 14 अक्टूबर 2013

29 तक जुड़वाएं नाम, वर्ना भूल जाएं मतदान

-पहले 18 नवम्बर तक नाम दर्ज किए जाने थे
भोपाल। 
अगर आप शहर के निवासी हैं और अब तक मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं है तो 29 अक्टूबर तक दर्ज करा लें। अंतिम रूप से इसके बाद नाम नहीं जुड़ेंगे। चुनाव आयोग के निर्देश पर नाम दर्जगी का काम 20 दिन पहले समेट लिया जाएगा। 
इसके बाद पूरी टीम केवल चुनावी प्रक्रिया में लगेगी। पहले प्रदेश में चुनाव दिनांक 25 नवंबर से 7 दिन पहले तक यानी 18 नवबंर तक वोटर लिस्ट में नाम जुड़ना तय हुआ था। पूर्व में इसका बकायदा निर्वाचन आयोग ने निर्देश जारी किए थे। अब वोटिंग तारीख से 20 दिन पहले नाम जुड़वाने की बात पर बताया जा रहा है कि इस काम में लगे कर्मचारी-अधिकारी जितनी जल्द फ्री होंगे, इनका उपयोग उतनी तेजी से मतदान केंद्रों पर लिया जाएगा। वहीं नाम निर्देशन जमा करने की अंतिम तिथि 8 नवबंर है। 24 जुलाई को समाप्त हुए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के बाद अब तक 3 लाख 75 हजार 53 मतदाता के नाम निर्वाचन नामावली में जोड़े गए हैं। इसी तरह 3 लाख 61 हजार 954 मतदाता के नाम सूची में से हटाए गए हैं। साथ ही 8 लाख 61 हजार 986 मतदाता के नाम सुधारे गए। वहीं एक विधानसभा क्षेत्र से दूसरे विधानसभा क्षेत्र में स्थानांतरित होकर गए 52 हजार 356 मतदाता के नाम सूची में शामिल किए गए हैं। इसके अलावा मतदाता सूची में फोटो शामिल किए जाने का काम अंतिम चरणों मे ंहै। यह भी इसी माह के अंत में पूरा हो जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें