गुरुवार, 20 जून 2013

मंत्रालय के 10 विभाग के लिए वित्तीय सलाहकार के 10 पद

प्रशासनिक संवाददाता, भोपाल
राज्य शासन ने मंत्रालय के 10 विभागों में वित्तीय सलाहकार पद की स्वीकृति दी हैं। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, वन विभाग, गृह विभाग, जल संसाधन विभाग, लोक निर्माण विभाग एवं ऊर्जा विभाग में एक-एक पद वित्तीय सलाहकार के मंत्रालय स्थापना में निर्मित किए जाने की स्वीकृति प्रदान की है। ये पद वेतनमान पे-बैण्ड रुपए 37,400 .67,000 अ ग्रेड पे 8,900 में स्वीकृत किए  गए हैं । इन पदों की पूर्ति मध्यप्रदेश वित्त सेवा के समकक्ष अधिकारियों अथवा अखिल भारतीय सेवा के अपर सचिव स्तर के अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति पर पदस्थापना कर की जाएगी। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में सोमवार को आदेश जारी कर दिए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें