प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने रविवार को दमोह में अटल ज्योति अभियान के उद्घाटन के लिए वहां पहुंचे मु य मंत्री शिवराजसिंह चौहान को जन-समस्याओं के संबंध में ज्ञापन देने पहुंचे कांग्रेसियों को स्थानीय मंत्री जयंत मलैया एवं भाजपा नेताओं के इशारे पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटने की शर्मनाक घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा है कि मु यमंत्री शिवराजसिंह के साथ-साथ उनकी सरकार और पार्टी, दोनों का धैर्य शायद अब समाप्त हो चुका है। इस कारण उनमें निराशा और बौखलाहट व्याप्त हो गई है। इसीका परिणाम है कि भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं के अलावा पुलिसकर्मी भी अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं और कांग्रेसियों द्वारा होने वाले शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन को देखकर एकदम झल्ला उठते हैं। उनकी यह आकस्मिक झल्लाहट कांग्रेसियों की बर्बरतापूर्ण पिटाई के रूप में सामने आती है। आपने कहा है कि रविवार को दमोह में मु य मंत्री की उपस्थिति में पुलिस ने कांग्रेसियों पर जो बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज पीटा, उसने भाजपा सरकार के प्रजातंत्र विरोधी चेहरे को उजागर कर दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें