शनिवार, 22 जून 2013

नरेश जैन ने कोषाध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया,भोपाल

अभा कांग्रेस कमेटी द्वारा पिछले दिनों प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष पद पर नियुक्त नरेश जैन ने कल गुरूवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया की उपस्थिति में पीसीसी कार्यालय में अपना पदभार ग्रहण किया। भूरिया ने जैन का स्वागत करते हुए पार्टी के कोषाध्यक्ष का पद भार ग्रहण करने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर संगठन एवं प्रशासन प्रभारी उपाध्यक्ष रामेश्वर नीखरा, मीडिया प्रभारी मुकेश नायक, पूर्व सांसद प्रतापभानु शर्मा, महामंत्रीद्वय गोविंद गोयल और शांतिलाल पडियार, प्रवक्ता प्रमोद गुगालिया, अभय दुबे और जे.पी. धनोपिया, भी उपस्थित थे। इन उपस्थित कांग्रेसजनों ने भी नरेश जैन को पदभार ग्रहण करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें