रतलाम में 8 साल की बच्ची से हुए गैंगरैप पीडि़त बच्ची से मप्र महिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना जायसवाल ने चर्चा की। श्रीमती जायसवाल ने पीडि़त बच्ची का हालचाल जाना और साथ ही कलेक्टर से मिलकर अपराधियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने की मांग की। श्रीमती जायसवाल ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से मांग की है कि वे इस पीडि़त बच्चियों के लिए ठोस पुर्नवास योजना बनाएं सिर्फ मामा या भाई का रिश्ता जोड़कर वे लोगों को मुर्ख नहीं नहीं सकते। उनके साथ रतलाम की जिला (शहर) महिला कांग्रेस अध्यक्ष अदिति दवेसर, रतलाम जिला (ग्रामीण) अध्यक्ष यास्मीन खान, प्रदेश महामंत्री यास्मीन शेरानी के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें