जैन सोशल गु्रप इण्टनेशनल भोपाल द्वारा अपनी संस्था के सभी सदस्यों द्वारा नेत्रदान संकल्प शिविर एवं कैंसर के प्रति भ्रांतिया एवं जागरूकता बचाव शिविर का आयोजन अपने शपथ ग्रहण समारोह दिवस के दिन भेपाल स्थित ग्राम फंदा भोपाल में विशाल रूप में आयोजित किया गया। इसमें लगशग 300 सदस्यों ने नेत्रदान करने के लिए संकल्प पत्र भरा और उपस्थित अतिथियों द्वारा नेत्रदान के प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें