शनिवार, 22 जून 2013

बिजली चोरी के प्रकरणों में थमाए बिल,भोपाल

मप्रमक्षेविवि कंपनी के सतर्कता दल शहर संभाग (पूर्व-उत्तर) द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत कनेक्शनों की जांच के दौरान विद्युत चोरियां पकड़ी गईं। कंपनी के अमले ने इन दोषीपए गए उप ाोक्तओं के विरुद्ध एक ला ा रुपए से अधिक की बिलिंग कर दी। कंपनी महाप्रबंधक (शहर वृत्त) के मुताबिक विश्वकर्मा नगर करोंद में सुधा श्रीवास्तव द्वारा मीटर के आंतरिक सर्किट में दो रजिस्टंस लगाकर मीटर 60 प्रतिशत धीमा कर बिजली चोरी की जा रही थी। कंपनी द्वारा इस प्रकरण में 30 हजार 699 रुपए की बिलिंग की गई। इसी तरह द्वारका नगर चांदबढ़ में संतोष कुमार द्वारा मीटर के आंतरिक सर्किट में छेड़छाड़ की गई। इस प्रकरण में 81 हजार 529रुपए का बिल थमाया गया। महाप्रबंधक के अनुसार शहर में विद्युत कनेक्शनों की जांच की यह मुहिम निरंतर जारी रहेगी। विडंबना यह है कि एक तरफ जहां विद्युत लाइनों में मर मत और अन्य आवश्यक कार्यों के बहाने कंपनी रोजाना शहर के किसी न हिस्से में बिजली सप्लाई बंद करती है, वहीं बिजली चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में कंपनी अब तक नाकाम ही साबित हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें