ााजपा के पितृपुरुष डॉ. श्यामप्रसाद मु ार्जी के जन्मोत्सव के दौरान ााजपा युवा मोर्चा द्वारा रविवार को रक्तदान किया जाएगा। यह निर्णय शुक्रवार को ााजपा साकेत मंडल की बैठक में लिया गया। साकेत नगर स्थित सामुदायिक ावन में आयोजित इस बैठक में ााजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं गोविंदपुरा विधानस ाा प्र ाारी राकेश ाुराना ने कार्यकर्ताओं को पार्टी के मार्गदर्शन में होने वाल आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि डॉ. मु ार्जी के एक प ावाड़ा चलने वाले जन्मोत्सव समारोह के दौरान 23 जून को साकेत मंडल में युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान किया जाएगा। इसके अलावा विधानस ाा क्षेत्र स्तर पर कार्यकर्ता स मेलन का ाी आयोजन होगा। साकेत मंडल के मीडिया प्र ाारी नरेश आसुदानी ने बताया कि इस दौरान क्षेत्र की झुग्गी बस्तियों में जाकर डॉ. मु ार्जी द्वारा किए गए कार्यों एवं ााजपा सरकार द्वारा जनहित में संचालित वि िान्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। बैठक में प्रमु ा रूप से ााजपा मंडल अध्यक्ष बारेलाल अहिरवार, पार्षद टीआर मिश्रा, नारायणसिंह पाल, चंद्रमु ाी यादव सहित सुनील द्विवेदी, दीपक गुप्ता, रवि सक्सेना, सतीश अग्रवाल के अलावा स ाी वार्ड संयोजक, पालक एवं बूथ अध्यक्ष और महिला-पुरुष कार्यकर्ता बड़ी सं या में मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें