मंगलवार, 25 जून 2013

जोशी के नेतृत्व में सेवादल की ओर से उत्तराखंड में आपदा प्रबंधन के कार्य,भोपाल

उत्तराखंड में हुई भारी तबाही के बाद अभा कांग्रेस सेवादल के मु य संगठक महेन्द्र जोशी के नेतृत्व में सेवादल की आपदा प्रबंधन के प्रशिक्षित सेवादल सैनिक राहत काय्र में जूटे हुये है ।
मप्र कांग्रेस सेवादल के मु य संगठक योगेश यादव ने बताया कि सेवादल की ओर से हरिद्वार, ऋ षिकेश एवं देहरादून में पंहुच रहे आपदा पीडि़त परिवारों को महेन्द्र जोशी के नेतृत्व में मदद प्रदान की जा रही है । जोशी विगत 5 दिनों से आपदा पीडि़त व्यक्ति एवं प्रशासन में समन्वय स्थापित कर कार्य कर रहे है । 
यादव ने बताया कि सेवादल की ओर से पीडि़त परिवार के परिजनों को सूचना एवं सहायता प्रदान की जा रही है । उत्तराखंड के पुर्नवास एवं पीडि़तों की मदद हेतु मप्र कांग्रेस सेवादल की आपदा प्रबंधन टुकड़ी  उत्तराखंड पंहुचने हेतु तत्पर है । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें