गुरुवार, 20 जून 2013

वीएनएस में रिलायंस वल्र्ड का कैम्पस,भोपाल

वीएनएस गु्रप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में बीई, एमबीए, पीजीडीएम व फार्मेसी 2013 बैच के छात्रों हेतु मेगा ओपन कैम्पस वीक का आयोजन किया गया। कैम्पस वीक के प्रथम दिवस बीई (ईसी) तथा एमबीए (मार्केटिंग एवं फायनेंस) ब्रांच के छात्रों हेतु रिलायंस वल्र्ड का कैम्पस आयोजित किया गया। कैम्पस ड्राइव में विभिन्न कॉलेजों के लगभग 150 छात्र सम्मिलित हुए।
कंपनी से आए अधिकारियों ने समूह चर्चा व साक्षात्कार के माध्यम से इलेक्ट्रिॉनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन के 4 छात्रों तनवी रघुवंशी, नैना यादव, प्रियानु कटियार, बलराम जाखड़ तथा एमबीए फायनेंस के एक छात्र पुष्पेन्द्र सिंह राजपूत का चयन कस्टमर केयर एसोसिएट के पद हेतु किया गया। चयनित छात्र को वीएनएस के सचिव जेके सिंह, समूह निदेशक डा. डीके स्वामी, निदेशक, फैकल्टी ऑफ  इंजीनियरिंग डा. एसआर निगम, निदेशक, फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, डा. पीके चोपड़ा, तथा टीएनपी निदेशक मिस भावना बैनर्जी ने बधाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें